एसडीएम मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देशन में सरकारी जमीन पर भू माफियाओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन को शिकायत मिली कि बसेड़ी के गांव बौरोली में करीब 72 बीघा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। सरकारी जमीन पर गेहूं, सरसों एवं आलू की फसल की खेती कर रहे हैं।
शिकायत के आधार पर तहसीलदार बृजेश कुमार के निर्देश में मामले की छानबीन की गई। उन्होंने बताया संबंधित हल्का पटवारी एवं गिरदावर ने बौरोली गांव में 250 बीघा चारागाह भूमि को चिह्नित किया। इसके बाद पुलिस बल को साथ लेकर सरकारी जमीन में खड़ी फसल को नष्ट कराया।
कार्रवाई से मचा हड़कंप
पुलिस और प्रशासन इस कार्रवाई से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर सरसों व गेहूं जैसी फसल तैयार करने वालों में हडक़ंप मच गया। खास बात ये है कि 72 बीघा भूमि में अतिक्रमण करने वालों ने 1 दिन में फसल को नहीं उगाया होगा लेकिन इतने दिन तक इलाके के गिरधावर, पटवारी की नजर नहीं पड़ी। बता दें कि पूर्व में भी इस तरह की सरकारी जमीन से फसल नष्ट करने की कार्यवाही होती रही हैं। अब लोगों को अग्रिम कार्रवाई पर नजर है।