scriptअपनी राशि के अनुसार सूर्य के इन बीज मंत्रों का जप करने से- नौकरी, व्यापार में बरसने लगता हैं पैसा | surya mantra benefits in hindi 2019 | Patrika News
धर्म-कर्म

अपनी राशि के अनुसार सूर्य के इन बीज मंत्रों का जप करने से- नौकरी, व्यापार में बरसने लगता हैं पैसा

अपनी राशि के अनुसार सूर्य के इन बीज मंत्रों का जप करने से- नौकरी, व्यापार में बरसने लगता हैं पैसा

Jan 06, 2019 / 02:07 pm

Shyam

surya mantra benefits

अपनी राशि के अनुसार सूर्य के इन बीज मंत्रों का जप करने से- नौकरी, व्यापार में बरसने लगता हैं पैसा

सूर्य भगवान को सभी देव शक्तियों की ऊर्जा का स्रोत कहा जाता हैं, एवं सूर्य सभी नवग्रहों के अधिपति, सौरमंडल के स्वामी भी सूर्य ही माने जाते हैं, 27 नक्षत्रों सहित सभी बारह राशियों के स्वामी भी सूर्य हैं । ज्योतिषाचार्य पं. अरविंद तिवारी ने पत्रिका डॉट कॉम को बताया की सभी बारह राशियों के जो कोई भी जातक अपनी राशि के अनुसार सूर्य के इन बीज मंत्रों का जप रविवार के दिन या प्रतिदिन सूर्योदय के समय केवल 108 बार जप करता हैं उसके जीवन में जीवन भर पैसों की कमी नहीं रहती, उनकी नौकरी में तरक्की होने के साथ उनके व्यापार में धन में तेज वृद्धि होने लगती हैं ।


1- मेष राशि के जातक रोज सूर्योदय के समय 108 बार इस मंत्र का जप करने से पैसों से संबंधित समस्याएं दूर होने लगती हैं ।
मंत्र- ।। ॐ अचिंत्याय नम: ।।

2- वृषभ राशि वाले रोज सूर्योदय के समय 108 बार इस मंत्र का जप करने से नौकरी में तरक्की मिलेगी ।
मंत्र- ।। ॐ अरुणाय नम: ।।

 

3- मिथुन राशि के जातक सूर्योदय के समय 108 बार इस मंत्र का जप करें ।
मंत्र- ।। ॐ आदि-भुताय नम: ।।

4- कर्क राशि के जातक सूर्योदय के समय 108 बार इस मंत्र का जप करें ।
मंत्र- ।। ॐ वसुप्रदाय नम: ।।

 

5- सिंह राशि के जातक सूर्योदय के समय 108 बार इस मंत्र का जप करें ।
मंत्र- ।।ॐ भानवे नम: ।।

6- कन्या राशि के जातक सूर्योदय के समय 108 बार इस मंत्र का जप करें ।
मंत्र- ।। ॐ शांताय नम: ।।

 

7- तुला राशि के जातक सूर्योदय के समय 108 बार इस मंत्र का जप करें ।
मंत्र- ।। ॐ इन्द्राय नम: ।।

8- वृश्चिक राशि के जातक सूर्योदय के समय 108 बार इस मंत्र का जप करें ।
मंत्र- ।। ॐ आदित्याय नम: ।।

 

9- धनु राशि के जातक सूर्योदय के समय 108 बार इस मंत्र का जप करें ।
मंत्र- ।। ॐ शर्वाय नम: ।।

10- मकर राशि के जातक सूर्योदय के समय 108 बार इस मंत्र का जप करें ।
मंत्र- ॐ सहस्र किरणाय नम: ।।

 

11- कुंभ राशि के जातक सूर्योदय के समय 108 बार इस मंत्र का जप करें ।
मंत्र- ।। ॐ ब्रह्मणे दिवाकर नम: ।।

12- मीन के जातक सूर्योदय के समय 108 बार इस मंत्र का जप करें ।
मंत्र- ।। ॐ जयिने नम: ।।


सभी बारह राशि के जातक अगर जीवन में किये जाने वाले हर कार्य मे सफलता चाहते हैं तो उपरोक्त सूर्य भगवान के बीज मंत्रों का जप अवश्य करें ।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / अपनी राशि के अनुसार सूर्य के इन बीज मंत्रों का जप करने से- नौकरी, व्यापार में बरसने लगता हैं पैसा

ट्रेंडिंग वीडियो