scriptबिना पूजा किए भी आप पा सकते हैं सूर्य की कृपा, बस जीवन शैली में करना होगा ये छोटा सा परिवर्तन | surya ke upay in hindi | Patrika News
धर्म-कर्म

बिना पूजा किए भी आप पा सकते हैं सूर्य की कृपा, बस जीवन शैली में करना होगा ये छोटा सा परिवर्तन

बिना स्थूल पूजा के भी कृपा करते हैं भगवान सूर्य नारायण

Sep 14, 2018 / 11:24 am

Shyam

surya ke upay

बिना पूजा किए भी आप सकते हैं सूर्य की कृपा, बस जीवन शैली में करना होगा ये छोटा सा परिवर्तन

प्रसेता अर्थात जीवन देने वाले भगवान श्री सूर्य की कृपा पाने के लिए अगर सच्चे मन से उगते हुए सूर्य का ध्यान भर कर लिया जाये तो जीवन में खुशियों के सारे दरवाजे खुलने लगते हैं, इसे किसी प्रकार की स्थूल पूजा की भी जरूरत नहीं पड़ती केवल सच्ची श्रद्धा से सूर्य का ध्यान करते हुए उनसे प्रार्थना भर करने की आवश्यकता हैं ।

ऐसे बने सूर्य की कृपा के अधिकारी

1- लाल और केसरिया रंग के वस्त्र धारण करें ।
2- प्रातः सूर्योदय से पहले उठें और अपनी खुली आँखों से उगते हुए सूर्य का दर्शन करें ।
3- माता पिता सहित अन्य सभी छोटे बड़ों का सम्मान करें ।
4- सुबह के समय उगते हुए सूर्य के ये उपाय करें ।
5- भगवान विष्णु की पूजा करें ।
6- सूर्य देव की देखते हुए मानसिक या स्थूल पूजा करें ।
7- भगवान राम की पूजा करें ।
8- आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ ।
9- सूर्य के लिये व्रत
10- सूर्य ग्रह का आशीर्वाद पाने के लिए रविवार का उपवास करें ।
11- सूर्य के लिये दान करें ।
12- सूर्य ग्रह से संबंधित वस्तुओं का दान रविवार को करें ।
13- दान करने वाली वस्तुएँ: गुड़, गेहूँ, तांबा, रूबि माणिक्य, लाल पुष्प, खस, मैनसिल आदि ।
14- सूर्य ग्रह से शुभ फल पाने के लिए रविवार के दिन सूर्य यंत्रको सूर्य के नक्षत्र में धारण करें ।
15- सूर्य का आशीर्वाद पाने के लिए बेल मूल धारण करें । इस जड़ को रविवार के दिन सूर्य के नक्षत्र में धारण करना चाहिए ।
16- सूर्य की कृपा पाने केलिये इन रुद्राक्षों को भी धारण किया जा सकता हैं ।

1 मुखी / 3 मुखी / 12 मुखी

1- एक मुखी रुद्राक्ष को इस मंत्र का 108 बार जप करके, फिर उच्चारण करते हुए धारण करे ।
ॐ ह्रीं नमः ।
ॐ यें हं श्रों ये ।।

2- तीन मुखी रुद्राक्ष को इस मंत्र का 108 बार जप करके, फिर उच्चारण करते हुए धारण करे ।
ॐ क्लीं नमः ।
ॐ रें हूं ह्रीं हूं ।।

3- बारह मुखी रुद्राक्ष को इस मंत्र का 108 बार जप करके, फिर उच्चारण करते हुए धारण करे ।
ॐ क्रों श्रों रों नमः ।
ॐ ह्रीं श्रीं घृणि श्रीं ।।

17- इसके अलावा सूर्य ग्रह को प्रसन्न करने के लिए इस सूर्य बीज मंत्र 1000 बार का जप कर सकते हैं । मंत्र- ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नम । या फिर इस मंत्र का भी जप कर सकते हैं- ॐ घृणि सूर्याय नमः ।।

surya ke upay

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / बिना पूजा किए भी आप पा सकते हैं सूर्य की कृपा, बस जीवन शैली में करना होगा ये छोटा सा परिवर्तन

ट्रेंडिंग वीडियो