बाड़मेर. स्थानीय इंदिरा कॉलोनी स्थित सदाराम महाराज मंदिर में मंगलवार को सूफी संत सदाराम महाराज के दो दिवसीय मेले का शुभारम्भ हुआ। गादीपति पूंजाराम महाराज ने बताया कि रात्रि में भजन कीर्तन व कथा पाठ का वाचन किया गया। जागरण में महेशाराम, भलूराम दबड़ी, मनजीराम, तमाचीराम, पेमाराम, माधाराम, भगुराम, नारणाराम, भंवराराम, मनोहरलाल, बाबूराम, भोमसिंह गिराब, बबरदान सहित कलाकार ने भजनों की प्रस्तुति दी। जागरण में महंत प्रतापपुरी, महंत खुशाल गिरी, आत्मगिरी महाराज, महंत शम्भुनाथ सैलानी,
अमरनाथ महाराज, लाधुराम महाराज, ईश्वरदास महाराज, डूंगरदास महाराज, शिवसुखनाथ महाराज, भलीराम महाराज, उकाराम महाराज सहित कई साधु संत उपस्थित रहे। संतों का बहुमान किया गया। कार्यक्रम के दौरान सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, पूर्व सांसद हरीश चौधरी, विधायक मेवाराम जैन, तरूणराय कागा, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर
शिव प्रसाद मदन नकाते, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, मृदुरेखा चौधरी, आजादसिंह सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
Hindi News / Barmer / सदाराम महाराज के जयकारों से गूंजा मंदिर, दो दिवसीय मेले का कल होगा समापन