scriptशंकर जी को यह चीज चढ़ाने से आपके बच्चे का दिमाग होगा तेज, अच्छा पुत्र चाहते हैं तो सावन में भोलेनाथ को चढ़ाएं यह अन्न | shiv puran putra prapti ke upay offer milk with sugar to Shankar ji in sawan somvar your child brain sharp will be putra prapti ke upay If couple want good son offer wheat to Shiva | Patrika News
धर्म-कर्म

शंकर जी को यह चीज चढ़ाने से आपके बच्चे का दिमाग होगा तेज, अच्छा पुत्र चाहते हैं तो सावन में भोलेनाथ को चढ़ाएं यह अन्न

shiv puran putra prapti ke upay: भगवान भोलेनाथ एक लोटा जल और एक बेलपत्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं और हर मनोकामना पूरी कर देते हैं। लेकिन कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें सावन में शिवलिंग पर चढ़ाने से उसी के अनुरूप फल देते हैं। एक विशेष वस्तु शिवलिंग पर चढ़ाने से आपके बच्चे का दिमाग तेज होगा तो नवविवाहित लोग अच्छा पुत्र चाह रहे हैं तो भोलेनाथ को यह विशेष अन्न चढ़ाना चाहिए..

भोपालAug 06, 2024 / 08:44 pm

Pravin Pandey

shiv puran putra prapti ke upay offer milk with sugar

शंकर जी को यह चीज चढ़ाने से आपके बच्चे का दिमाग होगा तेज, अच्छा पुत्र चाहते हैं तो सावन में भोलेनाथ को चढ़ाएं यह अन्न

भगवान शिव की पूजा


shiv puran putra prapti ke upay: सावन भगवान शिव का प्रिय महीना है, वैसे तो रोज महादेव की पूजा करनी चाहिए और गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा, भांग, कपूर, दूध, चावल, चंदन और भस्म जैसी चीजें चढ़ाई जाती हैं। इससे शुभ फल मिलते हैं और सोया भाग्य जाग जाता है। लेकिन सोमवार, त्रयोदशी और शिवरात्रि पर शिवजी की पूजा से भगवान भोलेनाथ आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं। आइये जानते हैं उन 12 वस्तुओं के बारे में जिसे चढ़ाने पर मिलता है विशेष फल..
  1. शिवलिंग पर कच्चे चावल चढ़ाने से धन-संपत्ति की प्राप्ति होती है।
  2. तिल चढ़ाने से समस्त पापों का नाश होता है।
  3. शिवलिंग पर जौ चढ़ाने से लंबे समय से चली रही परेशानी दूर होती है।
  4. शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने से सुयोग्य पुत्र की प्राप्ति होती है।
  5. शिवलिंग पर जल चढ़ाने से परिवार के किसी सदस्य का तेज बुखार कम हो जाने की मान्यता है।
  6. शिवलिंग पर दूध में चीनी मिलाकर चढ़ाने से बच्चों का मस्तिष्क तेज होता है।
  7. शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से सभी सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है।
  8. शिवलिंग पर गंगा जल चढ़ाने से मनुष्य को भौतिक सुखों के साथ-साथ मोक्ष की प्राप्ति भी होती है।
  9. शिवलिंग पर शहद अर्पित करना करने से टीबी या मधुमेह की समस्या में राहत मिलती है।
  10. शिवलिंग पर गाय के दूध से बना शुद्ध देसी घी चढ़ाने से शारीरिक दुर्बलता से मुक्ति मिलती है।
  11. शिवलिंग पर आंकड़े के फूल चढ़ाने से सांसारिक बाधाओं से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
  12. शिवलिंग पर शमी के पेड़ के पत्तों को चढ़ाने से सभी तरह के दु:खों से मुक्ति प्राप्त होती है।
ये भी पढ़ेंः

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / शंकर जी को यह चीज चढ़ाने से आपके बच्चे का दिमाग होगा तेज, अच्छा पुत्र चाहते हैं तो सावन में भोलेनाथ को चढ़ाएं यह अन्न

ट्रेंडिंग वीडियो