प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय के अनुसार जब पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में आप शामिल हो रहे हैं या ऑनलाइन दर्शन कर रहे हैं तो इस समय अपनी राशि के अनुसार श्री जगन्नाथ के मंत्र पढ़ना चाहिए। इससे भक्तों पर भगवान की कृपा होती है और उसे आरोग्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
7 जुलाई को इस समय से लाइव प्रसारण
बहुत से भक्त किसी न किसी कारण से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल नहीं हो पा रहे होंगे, ऐसे लोगों के लिए श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने व्यवस्था की है। इसके लिए 7 जुलाई को सुबह 9 बजे से यूट्यूब पर कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।राशि अनुसार जपें श्री जगन्नाथ के मंत्र
मेष : ॐ पधाय श्रीजगन्नाथाय नम:
वृषभ : ॐ शिखिने श्रीजगन्नाथाय नम:
मिथुन : ॐ देवादिदेव श्रीजगन्नाथाय नम:
सिंह : ॐ विश्वरूपेण श्रीजगन्नाथाय नम:
कन्या : ॐ विष्णवे श्रीजगन्नाथाय नम:
तुला : ॐ नारायण श्रीजगन्नाथाय नम:
वृश्चिक : ॐ चतुमूर्ति श्रीजगन्नाथाय नम:
धनु : ॐ रत्ननाभ: श्रीजगन्नाथाय नम: मकर : ॐ योगी श्रीजगन्नाथाय नम:
कुंभ : ॐ विश्वमूर्तये श्रीजगन्नाथाय नम:
मीन : ॐ श्रीपति श्रीजगन्नाथाय नम: