ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन ऐसे करें पूजा
1. ऐसे लोग जो ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत रख रहे हैं उन्हें सुबह उठकर पूजा स्थल को स्वच्छ करना चाहिए।
2. गंगा नदी में स्नान कर सकें तो अच्छा वर्ना पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें और व्रत का संकल्प लें।
3. तांबे के लोटे में अक्षत, कुमकुम, फूल आदि डालकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें।
4. इसके बाद भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और भगवान शंकर की विधि विधान से पूजा करें।
5. सभी के लिए धूप, दीप जलाएं, उनके प्रिय फूल और भोग लगाएं।
6. भगवान के मंत्रों का जाप, चालीसा आदि का पाठ करें।
7. आरती करें, उपयुक्त दान पुण्य करें।
8. गलती के लिए क्षमा मांगें।
वट पूर्णिमा व्रत की पूजा
ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन ही वट पूर्णिमा व्रत है, इस दिन पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनें बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं।
1. इसके लिए सुहागिनों को सुबह जल्दी उठकर स्नान ध्यान के बाद व्रत का संकल्प लेना चाहिए।
2. वट सावित्री व्रत की तरह ही इस दिन भी 16 श्रृंगार करें और वट वृक्ष की पूजा करें।
3. पूजा के दौरान व्रती महिलाओं को बरगद के पेड़ को जल अर्पित कर पुष्प, अक्षत, फूल और मिठाई चढ़ानी चाहिए।
4. इसके बाद वट वृक्ष की परिक्रमा करते हुए सूत बांधें और ईश्वर से अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मांगें।
5. वट सावित्री व्रत की कथा पढ़ें और घर के बुजुर्गों से आशीर्वाद लें। ये भी पढ़ेंः प्रदोष व्रत: आज भूलकर भी न करें ये काम, वरना नहीं मिलेगा शुभ फल, नाराज हो जाएंगे शिव जी, किस्मत होगी खराब
वट पूर्णिमा व्रत पूजा के दिन क्या करना चाहिए
1. वट पूर्णिमा के दिन पूजा के बाद श्रृंगार का सामान किसी अन्य सुहागन महिला को दे दें।2. बरगद के पेड़ को कच्चा दूध चढ़ाएं। मान्यता है कि इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
3. वट पूर्णिमा व्रत के दिन फलाहर का सेवन करना चाहिए और मीठी चीजों से व्रत का पारण करना चाहिए।
4. भीगे चने पर रुपये रखकर सास के चरण स्पर्श करना चाहिए।
5. व्रत के बाद फल आदि वस्तुएं बांस के पात्र में रखकर दान करना चाहिए।