पितृ दोष से मुक्ति के लिए करें यह काम
अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में पितृ दोष है तो ऐसे व्यक्ति को हर क्षेत्र में असफलता ही मिलती है, जीवन में अनेक कष्ट भोगने पड़ते हैं। पितृ दोष के कारण ख़ास कर संतान और धन से सम्बंधित दिक्कते बनी ही रहती है। ऐसी मान्यता है कि जो लोग पितृ पक्ष में पूर्वजों का तर्पण नहीं करते, उन्हें पितृदोष लगता है। कहा जाता है कि पितृ दोष से मुक्ति का आसान उपाय पितरों का श्राद्ध करना है। अगर पितृ पक्ष में अपने घर में ही पितृ दोष निवारण पूजा की जाएं तो पितृ दोष से जल्द ही मुक्ति मिलती है।
पितृ दोष निवारण पूजा के लाभ
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में पितृ दोष है तो उसे पितृ दोष निवारण पूजा करने से अवश्य ही लाभ होता है। पितृ दोष के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए ही यह पूजा की जाती है। पितृ दोष निवारण पूजा के प्रभाव से जीवन की सारी बाधाएं और मुश्किलें दूर होने लगती है। संतानहीन जातकों को पितृ दोष निवारण पूजा करने से संतान की प्राप्ति होती है। गृहस्थ जीवन और कामकाज में आ रही सभी समस्याओं से मुक्ति मिलने के साथ घर में धन-धान्य और सुख- समृद्धि की प्राप्ति होने लगती है।
करें यह उपाय
इसलिए किसी जानकार से पितृ दोष निवारण पूजा पितृ पक्ष में करवाना चाहिए। पितृ पक्ष की इस तिथि में की गई पितृ दोष पूजा से शीघ्र लाभ होने लगता है। सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन दोपहर में पित्रों का विधिवत श्राद्ध कर्म करने के बाद सबसे पहले गरीबों को भोजन करावें। अब घर में ही आटे के सात दीपक बनाकर उनके सरसों का तेल डालकर किसी पुराने पीपल के पेड़ के नीचे जाकर सभी दीपकों को जला दें। पीपल की 7 परिक्रमा पितृ दोष से मुक्ति की कामना से करें। इस पूजा को पितृ पक्ष की अमावस्या तिथि को दोपहर के समय करने से अधिक लाभ प्राप्त होता है एवं शारीरिक और मानसिक चिंताएं दूर होती है।
*********