नए साल 2025 को आने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। लोग नए साल का शुभारंभ करने के लिए उत्साहित हैं। सभी के लिए नया साल नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। इसलिए हर किसी की चाहत होती है कि नया साल उसके लिए खुशियों और तरक्की से भरा हो। अगर आप भी चाहते हैं कि नए साल पर माता लक्ष्मी जी की कृपा मिले और साल भर शांतिपूर्ण गुजरे, तो वास्तु के इन नियमों को अपनाइए। जिससे आपके घर में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी।
नए साल के पहले दिन करें ये काम
घर की सफाई और पूजा- नए साल के पहले शुभ दिन पर घर की सफाई करें और घर के मुख्य द्वार पर गंगाजल का छिड़काव करें। इसके साथ ही घर के पूजा स्थल में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करें। इसके साथ ही अपने इष्ट देवों का ध्यान करना भी आपके और आपके परिवार के लिए बहुत शुभ होगा। दीप जलाना- सूर्योदय और सूर्यास्त के समय घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाएं। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। क्योंकि दीपक आपको अंधकार से प्रकाश की ओर लेकर जाता है।
श्रीसूक्त और लक्ष्मी मंत्र का जाप- नए साल की शुरुआत में कुछ शुभ मंत्रो का जाप करना बहुत लाभकारी माना जाता है। खासतौर पर इस दिन श्रीसूक्त या ॐ महालक्ष्म्यै नमः का 108 बार जाप करें। इससे धन-वैभव में वृद्धि होती है। मान्यता है कि इन मंत्रों का जाप सुबह के समय शांत मन से करना चाहिए।
सफेद वस्त्र और मिठाई का दान- गरीबों और जरूरतमंदों को सफेद वस्त्र, मिठाई या चावल का दान करें। इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपके घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है।
तुलसी पूजन- तुलसी के पौधे में दीप जलाएं और परिक्रमा करें। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है। उपायों को करने से पूरे साल माता लक्ष्मी की कृपा और आर्थिक समृद्धि बनी रह सकती है।
डिस्क्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य हैं या सटीक हैं, इसका
www.patrika.com दावा नहीं करता है। इन्हें अपनाने या इसको लेकर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इस क्षेत्र के किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।