scriptMagh 2023: कब से शुरू हो रहा माघ, इस महीने में पड़ेंगे कौन-कौन से त्योहार | Magh 2023 when Magh 2023 fast festival | Patrika News
धर्म-कर्म

Magh 2023: कब से शुरू हो रहा माघ, इस महीने में पड़ेंगे कौन-कौन से त्योहार

कब से माघ शुरू हो रहा है यह सवाल आपके दिमाग में है तो बता दें कि चैत्र महीने से शुरू होने वाले हिंदी कैलेंडर का दसवां महीना पौष बीतने वाला है। इसके बाद अंग्रेजी कैलेंडर के पहले महीने जनवरी से ही हिंदी कैलेंडर के अगले महीने Magh की शुरुआत हो जाएगी। यह महीना यानी magh mahina 2023 भी पूजा-पाठ जप तप के लिए खास है। इस महीने में नदियों के किनारे कल्पवास का तप काफी मशहूर है। प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक मेला लगता है। आइये बताते हैं कब से शुरू हो रहा है माघ, माघ महीने में प्रमुख व्रत त्योहार कौन से पड़ेंगे और इस महीने किन नियमों का पालन करना चाहिए।

Dec 31, 2022 / 12:37 pm

shailendra tiwari

ganga.jpg

माघ में व्रत त्योहार

Magh 2023: माघ 2023 की शुरुआत सात जनवरी 2023 से हो रही है, माघ महीना पांच फरवरी 2023 को संपन्न होगा। जानकारों के मुताबिक इस महीने में पड़ने वाले प्रमुख व्रत त्योहार संकष्टी चतुर्थी, कालाष्टमी, मकर संक्रांति, बसंत पंचमी, प्रदोष आदि पड़ेंगे। इस महीने में मां गंगा, भगवान सूर्य और भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है। प्रयागराज में आध्यात्मिक मेला, माघ मेला में कल्पवास भी सात जनवरी से ही शुरू हो रहा है, जो 18 फरवरी तक चलेगा। इसमें देश भर के साधु संत पूजा पाठ करेंगे।

माघ माह का महत्वः मान्यता है कि गौतम ऋषि ने एक बार इंद्रदेव को श्राप दे दिया था, बाद में इंद्रदेव क्षमा याचना करने लगे तो उन्होंने माघ महीने में गंगा स्नान कर प्रायश्चित करने के लिए कहा, जिसके बाद इंद्रदेव को श्राप से मुक्ति मिली। इसके बाद से माघ पूर्णिमा और माघ अमावस्या स्नान पवित्र माना जाने लगा। यह भी मान्यता है कि ब्रह्माजी द्वारा ब्रह्मांड निर्माण का जश्न मनाने के लिए इस माह में कल्पवास का आयोजन किया था। पूरे महीन यज्ञादि के कारण पिछले साल के पाप का नाश होता है और कल्पवासी जीवन मृत्यु के फेर से मुक्त होता है।
ये भी पढ़ेंः कब है संकष्टी चतुर्थी, जानिए डेट और पूजा विधि

माघ महीने के व्रत त्योहार प्रमुख दिन
व्रत त्योहारदिनतारीख
माघ प्रारंभ, प्रयाग में कल्पवासशनिवार7 जनवरी
सकट चौथ, लंबोदर संकष्टी चतुर्थी, माघ कृष्ण चतुर्थीमंगलवार10 जनवरी
राष्ट्रीय युवा दिवसगुरुवार12 जनवरी
लोहड़ीशनिवार14 जनवरी
माघ कृष्ण अष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, कालाष्टमीशनिवार14 जनवरी
पोंगल, उत्तरायण, बिहू, मकर संक्रांतिरविवार15 जनवरी
माघ कृष्ण एकादशी, षटतिला एकादशीबुधवार18 जनवरी
माघ कृष्ण त्रयोदशी, प्रदोष व्रतगुरुवार19 जनवरी
मेरू त्रयोदशी(जैन कैलेंडर), मासिक शिवरात्रि, माघ कृष्ण चतुर्दशीशुक्रवार20 जनवरी
मौनी अमावस्या, माघ अमावस्याशनिवार21 जनवरी
माघ शुक्ल प्रतिपदा माघ नवरात्रिरविवार22 जनवरी
सुभाष चंद्र बोस जयंतीसोमवार23 जनवरी
माघ शुक्ल प्रतिपदा चंद्र दर्शनसोमवार23 जनवरी
माघ शुक्ल चतुर्थी गणेश जयंतीबुधवार25 जनवरी
माघ शुक्ल पंचमी यानी वसंत पंचमीगुरुवार26 जनवरी
माघ शुक्ल षष्ठी स्कंद षष्ठीगुरुवार26 जनवरी
माघ शुक्ल सप्तमी यानी रथ सप्तमी, नर्मदा जयंतीशनिवार28 जनवरी
भीष्म अष्टमीशनिवार28 जनवरी
मासिक दुर्गाष्टमी, माघ शुक्ल अष्टमीरविवार29 जनवरी
गांधीजी की पुण्यतिथिसोमवार30 जनवरी
रोहिणी व्रतमंगलवार31 जनवरी
माघ शुक्ल एकादशी जया एकादशीबुधवारएक फरवरी
माघ शुक्ल द्वादशी भीष्म द्वादशीबुधवारएक फरवरी
माघ शुक्ल त्रयोदशी प्रदोष व्रतगुरुवारदो फरवरी
माघ शुक्ल पूर्णिमा, ललिता जयंती, संत रविदास जयंतीरविवारपांच फरवरी
येे भी पढ़ेंः रामसेतु कही-अनकही, जानें राज्यसभा में सरकार ने क्या कहा
माघ माह में क्या करें

1. माघ माह में पवित्र नदियों में स्नान की परंपरा है, यदि नदी तट तक जाना संभव नहीं है तो घर के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करना चाहिए।
2. इस माह में गीता पाठ करने से मन को शांति मिलती है और भगवान विष्णु का आशीर्वाद, सुख, संपदा प्राप्त होती है।
3. भगवान विष्णु की पूजा में तिल अर्पित करना चाहिए, इससे पाप नष्ट होते हैं।
4. माघ माह में सुबह, शाम तुलसी की पूजा करें।
5. गर्म कपड़ों, तिल का दान करना चाहिए।
ये भी पढ़ेंः यहां पढ़ें अंक 3, 4 और 5 के लिए कैसा रहने वाला है नया साल 2023, पढ़ें वार्षिक राशिफल


यह न करें


1. यह तप का महीना है इसलिए तामसिक खाद्य पदार्थों से दूर रहें।
2. ब्रह्मचर्य का पालन करें, संयम और अनुशासन का पालन करेंष
3. मूली का सेवन नहीं करना चाहिए।
https://youtu.be/LSsOklUrbt4

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / Magh 2023: कब से शुरू हो रहा माघ, इस महीने में पड़ेंगे कौन-कौन से त्योहार

ट्रेंडिंग वीडियो