scriptKharmas Upay 2024: आर्थिक परेशानी हो या विवाह में बाधा खरमास में इस काम से निकलेगा हल | Kharmas Upay 2024 Surya Mantra Laxmiji remedies Do these 4 things in Kharmas every wish will be fulfilled like financial problems or obstacles in marriage | Patrika News
धर्म-कर्म

Kharmas Upay 2024: आर्थिक परेशानी हो या विवाह में बाधा खरमास में इस काम से निकलेगा हल

Kharmas Upay 2024: हिंदू धर्म में हर महीने का अलग महत्व है, उसमें खरमास का विशेष स्थान है। मान्यता है कि मलमास के उपायों और धार्मिक गतिविधियों से आप अपनी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं। आइये जानते हैं ये खरमास के उपाय क्या हैं …

जयपुरDec 17, 2024 / 12:41 pm

Pravin Pandey

Kharmas Upay 2024

Kharmas Upay 2024: खरमास के उपाय

Kharmas Upay 2024: खरमास भले ही सांसारिक कार्यों के लिए शुभ नहीं माना जाता है, मगर आध्यात्मिक कार्यों के लिए बेहद शुभ महीना है। मान्यता है कि इस महीने धार्मिक गतिविधियों और साधना का विशेष फल मिलता है।
ऐसे में आप आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं या विवाह में कोई अड़चन आ रही है या फिर किसी अन्य परेशानी का हल नहीं सूझ रहा है तो आपके खरमास के इन 4 उपायों को एक बार जरूर आजमाना चाहिए।


खरमास के उपाय (Kharmas Upay 2024 )

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार खरमास में सूर्य नारायण की ऊर्जा की प्रभावशीलता कम रहती है। इसलिए माना जाता है कि सांसारिक कार्यों में स्थायित्व में कमी रहती है। इस मुश्किल समय में भी कोई भक्त भगवान पर भरोसा पर भरोसा रखता है और उनका स्मरण करता है तो उसे आशीर्वाद जरूर मिलता है।

खरमास भगवान सूर्य देव, भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी की पूजा का महीना है। इसलिए कुछ आसान खरमास उपाय से आप सूर्य नारायण, भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाकर समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। आइये जानते हैं उन 4 काम के बारे में जिसे खरमास में जरूर करना चाहिए
ये भी पढ़ेंः

Kharmas 2024: 15 दिसंबर से लग रहा खरमास, इस महीने न करें ये 5 काम

1.खरमास में सुबह उठकर स्नान के बाद तांबे के पात्र से सूर्य देव को अर्घ्य दें और उनकी पूजा करें। इसके बाद गुड़, दूध और चावल का दान करें। इससे आपको सूर्य नारायण का आशीर्वाद प्राप्त होगा और आपकी मनोकामना पूरी होगी।
2. सभी भक्तों को खरमास में बृहस्पति चालीसा और सूर्य चालीसा का पाठ करना चाहिए। यह उपाय आपके जीवन में सकारात्मकता लेकर आएगा। ऐसा करने से सूर्य देव और भगवान विष्णु दोनों का आशीर्वाद मिलता है।
3. यदि आप आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं या फिर आपकी शादी में किसी तरह की कोई समस्या आ रही है तो आपको खरमास में मां लक्ष्मी की आराधना करनी चाहिए। माता लक्ष्मी को श्रृंगार का सामान विशेष रूप से सिंदूर अर्पित करें। इससे आपको अपनी हर समस्या का समाधान मिल जाएगा।
4. खरमास में सूर्य देव के एकाक्षरी और बीज मंत्र ॐ घृणि: सूर्याय नम: का जाप जरूर करना चाहिए। इस मलमास महीने में आप लाल चंदन की माला से सूर्य मंत्र का जाप करते हैं तो इसका प्रभाव बढ़ जाएगा।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / Kharmas Upay 2024: आर्थिक परेशानी हो या विवाह में बाधा खरमास में इस काम से निकलेगा हल

ट्रेंडिंग वीडियो