scriptKaal Sarp : इस सरल विधि से उपाय करने पर शीघ्र खत्म हो जाता है कालसर्प का दोष | kaal sarp yog puja in hindi | Patrika News
धर्म-कर्म

Kaal Sarp : इस सरल विधि से उपाय करने पर शीघ्र खत्म हो जाता है कालसर्प का दोष

इस सरल विधि से उपाय करने पर शीघ्र खत्म हो जाता है कालसर्प का दोष

Oct 18, 2018 / 02:56 pm

Shyam

kaal sarp

Kaal Sarp : इस सरल विधि से उपाय करने पर शीघ्र खत्म हो जाता है कालसर्प का दोष

कहा जाता हैं की कालसर्प दोष शांति की पूजा या उपाय सावन माह में, नाग पंचमी के दिन, त्रयम्बकेश्वर मंदिर नासिक में, फिर किसी प्राचीन शिव मंदिर में जाकर करने कालसर्प का दोष दूर होता है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है, अगर किसी को कालसर्प दोष है तो वे स्वयं कभी भी अपने घर पर इस दोष के कुछ छोटे छोटे और सरल उपाय करके भी इससे मुक्ति पा सकता हैं । अगर कोई जातक कुंडली के कालसर्प दोष का निवारण करना चाहते हैं तो बिना किसी रूपया पैसा खर्च किये इस सरल विधि से अपने घर पर ही ऐसे करें उपाय ।

 

इन सरल उपायों से करें कालसर्प दोष की पूजा


– कालसर्प दोष से पीड़ित व्यक्ति प्रत्येक सोमवार को ब्राह्म मुहूर्त में 4 बजे सादे जल में गंगाजल मिलाकर स्नान कर धुले हुए सफेद रंग के कपड़े पहने ।
– मिट्टी की छोटी सी शिवलिंग बनाकर, ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जप करते हुए गाय के दुध से अभिषेक करें ।


– अभिषेक के बाद शिवलिंग पर 11 साबुत सफेद चावल के दाने ‘श्री राम’ नाम का उच्चारण करते हुए चढ़ाएं ।
– चावल चढ़ाते समय मन ही मन शिवजी से कालसर्प दोष दूर करने की कामना करें ।


– इस प्रकार की पूजा 11 सोमवार तक करें । 11 सोमवार से पहले भी कालसर्प का दोष खत्म हो जाता है ।
– ध्यान रखे कि पूजा का समय एक ही होना चाहिए, बार बार समय नहीं बदलना हैं ।


– 11 सोमवार तक एक ही समय एक ही स्थान पर घर में बनाएं हुए या किसी प्राचीन शिवलिंग के ऊपर एक मुट्ठी साबुत गेंहू, एक गीला नारियल व एक सिक्का ये सब सामग्री श्री राम’ नाम मंत्र का उच्चारण करते हुए अर्पण करें ।


– जो सिक्का प्रथम सोमवार को लिया है वही संख्या वाला सिक्का हर बार लेना है, अगर पहले सोमवार को 1 रूपये का सिक्का लिया था तो हर सोमवार को भी 1 रूपये का ही लेना हैं । सबसे पहले शिवलिंग पर गेंहू को अर्पण करें, फिर नारियल एवं उस पर सिक्का रखकर अर्पण करें । इस पूरी क्रिया के दौरान श्री राम नाम का जप निरंतर करते रहें । यह 11 सोमवार तक करें ।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / Kaal Sarp : इस सरल विधि से उपाय करने पर शीघ्र खत्म हो जाता है कालसर्प का दोष

ट्रेंडिंग वीडियो