टीवी स्वामी रोड व रेस कोर्स में निगम बनाएगा ओपन जिम
कोयम्बत्तूर. मॉडल रोड परियोजना के तहत नगर निगम आरएसपुरम के टीवी स्वामी रोड व रेस कोर्स में महिला व पुरुषों के लिए ओपन जिम का निर्माण कराएगा।जिम में अत्याधुनिक उपकरणों के साथ लॉकर की सुविधा भी होगी।निगम के सूत्रों ने बताया कि मॉडल रोड प्रोजेक्ट के तहत पैदल चलने वालों और सुबह घूमने वालों के लिए अलग से मार्ग बनाया जाएगा।मार्ग के कोनों पर आराम के लिए बैंच लगाई जाएंगी।इसी प्रोजेक्ट के तहत राजकीय कला महाविद्यालय के पास एक एम्फी थियेटर का निर्माण कराया जाएगा।फिलहाल मॉडल रोड परियोजना का काम डीबी रोड पर चल रहा है। यहां जल निकासी के लिए बड़े नाले का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। तीनों मॉडल सड़क परियोजनाओं की अनुमानित लागत लगभग 77.73 करोड़ है।