इन उपायों को करने से कोई भी बन सकता हैं माला माल
1- सोये हुए भाग्य को चमकाना हैं तो- रोज सुबह जब सोकर उठें तो सबसे पहले दोनों हाथों की हथेलियों को कुछ पल देखकर चेहरे पर तीन चार बार फेरे । हथेली के ऊपरी भाग में माता लक्ष्मी, बीच में माता सरस्वती व नीचे के भाग में भगवान विष्णु का स्थान होता है । इसलिए रोज सुबह उठते ही अपनी हथेली देखने से भाग्य चमक उठता है ।
2- हर मनोकामना हो जायेगी पूरी- अपने घर में बनी हुई पहली रोटी गाय माता को प्रतिदिन खिलावें । गाय में 33 कोटि देव शक्तियां निवास करती हैं । गाय को रोटी खिलाने से सभी देवी देवता प्रसन्न होकर हर मनोकामना पूरी करते हैं ।
3- पुण्यों का उदय होता हैं- प्रतिदिन चीटियों को शक्कर मिला हुआ आटा खिलाने से किस्मत के बंद ताले खुल जाते हैं, सभी पाप कर्मों का नाश हो जाता है और पुण्य कर्मों का जागरण होने लगता हैं और जब पुण्य कर्म जागते हैं तो व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होने लगती हैं ।
4- घर में हमेशा लक्ष्मी जी निवास करेंगी- घर को हमेशा साफ-स्वच्छ रखें, सुबह झाड़ू-पोछा करें, सूर्यास्त के बाद झाड़ू-पोछा नहीं करें । जिस घर में सूर्यास्त के बाद झाड़ू-पोछा लगता है, या फिर यहां वहां गंदगी रहती हैं माता लक्ष्मी उस घर से दूर चली जाती हैं ।
5- प्रसन्न हो जाते हैं भगवान- रोज सुबह स्नान करने के बाद पीपल के पेड़ पर एक लोटा जल चढ़ाएं, ऐसा करने से भगवान श्री विष्णु प्रसन्न हो जाते हैं । गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं को पेड़ों में पीपल बताया हैं ।