scriptअगरोहा शक्तिपीठ को बल देने का आह्वान | Call to force Agroha Shakti Peetha | Patrika News
बैंगलोर

अगरोहा शक्तिपीठ को बल देने का आह्वान

अखिल भारतीय अग्रवाल महा सम्मेलन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

बैंगलोरAug 19, 2018 / 05:23 pm

Ram Naresh Gautam

janism

अगरोहा शक्तिपीठ को बल देने का आह्वान

बेंगलूरु. अखिल भारतीय अग्रवाल महासम्मेलन, नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग की अध्यक्षता में शुरू हुई। दीप प्रज्वलन एवं गायत्री मंत्र के साथ शुरु हुई बैठक के आरंभ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
स्वागत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश जैन ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष गर्ग, चेयरमैन सुरेंद्र गुप्ता, महामंत्री गोपाल गोयल, विनोद अग्रवाल तथा अन्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष का सम्मान किया गया। बैठक में 200 पदाधिकारियों के साथ-साथ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संजय गर्ग, सम्मेलन के अध्यक्ष नरेश गुप्ता, बिपिन राम अग्रवाल, समाज के महामंत्री विजय सर्राफ तथा उपाध्यक्ष राजकमल, कमल कुमार अग्रवाल, शिवरतन अग्रवाल, सुभाष गोयल, सुभाष अग्रवाल, ओमप्रकाश पोद्दार, जीतेश मोदी, संजीव बंसल, हितेश जैन, संयम अग्रवाल, दिनेश झूरिया आदि कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एकजुट होकर भगवान अग्रसेन के मार्गदर्शन में अगरोहा शक्तिपीठ को बल देने का आह्वान किया।
संस्था के तहत धर्मशाला, अस्पताल, स्कूल, मंदिर, औषधालय, अनाथालय कार्यरत हंै। इन सब की सूची में ऐप के रूप में उपलब्ध कराने की जरूरत है। संचालन गोपाल गोयल ने किया।


कर्मचारी को 2 साइकिल भेंट
मण्ड्या. हलगुर ग्रामीण थाना पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुत्ताती अभयारण्य के वॉच टावर व वन सुरक्षा की निगरानी करने वाले कर्मचारी को 2 साइकिल भेंट की। हलगुर थाना प्रभारी सिरधर ने कहा कि वन विभाग के कर्मचारी के नेक कार्य को देखकर स्वतंत्रता दिवस पर साइकिल दिया गया। कार्यक्रम में वन विभाग के मुख्य अधिकारी प्रवीण कुमार सहित पुलिस थाना केस्टाफ मौजूद थे।
कैदियों की जांच
मण्ड्या. कस्तूरी कन्नड़ संगठन व लायंस क्लब की ओर से जिला कारागृह में कैदियों को चर्म रोग की जांच के लिए एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में करीब 48 कैदियों की जांच कर उपचार के लिए दवाई प्रदान की गई। शिविर मे चर्म रोग जांच विशेषज्ञ डाक्टर शशि कुमार, हनुमत गौड़ा, श्रीधर सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Hindi News / Bangalore / अगरोहा शक्तिपीठ को बल देने का आह्वान

ट्रेंडिंग वीडियो