2- चन्द्र- कुंडली में चन्द्रमा के अशुभ होने पर उक्त जातक को मानसिक तनाव, बे वजह चिन्ता, फेफड़े संबंधी रोग एवं धन आय के स्रोतों में कमी आने लगेगी ।
उपाय- चन्द्रमा के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए चांद को दूध, दही, चावल, सफेद फूल, सफेद चंदन और कपूर का दान करें।
3- मंगल- कुंडली में मंगल के अशुभ होने पर जातक को ह्रदय रोग, कर्ज से परेशान और जमीन जायदाद संबंधी विवाद आदि परेशानियां होने लगती है ।
उपाय- मंगल के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए देवी माँ के मंदिर या किसी छोटी कन्या को लाल कपड़े का दान करें।
ये भी पढ़ें: जप लें इनमें से कोई भी एक मंत्र, बड़ी से बड़ी समस्या हो जायेगी 7 दिन में दूर
4- बुध- कुंडली में बुध के अशुभ होने पर जातक को दांत संबंधी रोग होने के साथ घर परिवार के सदस्यों में लड़ाई झगड़ा की स्थिति बनने लगती है।
उपाय- बुध के प्रभाव को कम करने के लिए हरी चीजों को दान करें, जैसे हरी चुनरी, हरे कपड़े, हरे फल या सब्जी आदि।
5- गुरु- कुंडली में गुरु के अशुभ होने पर जातक को अपने ही पुत्र से कष्ट मिलने लगते हैं। शिक्षा में परेशानियां आने लगती है। विवाह में बाधाएं आती है।
उपाय- किसी लक्ष्मीनाराण मंदिर के पुजारी को पीला वस्त्र और धार्मिक पुस्तक आदि का दान करें।
8- राहु- कुंडली में राहु के अशुभ होने पर जातक के सिर पर अक्सर चोट लगने लगती है, मानसिक पीड़ा के साथ हर कार्यो में अड़चने पैदा होने लगती है।
उपाय- राहु के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए किसी कोढ़ी को कपड़े का दान करें।
9- केतु- कुंडली में केतु की अशुभता के चलते जातक को किसी से विश्वासघात का शिकार होना पड़ता है।
उपाय- नारियल और उड़द दाल आदि का दान करने से केतु ग्रह का अशुभ प्रभाव खत्म होने लगता है।
********