पूरा मामला बदनावर तहसील के ग्राम जलोद स्थित माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक कन सिंह डाबर नशे की हालत में कक्षा में पढ़ाने पहुंचे थे। जहां पहुंचते ही उन्होंने छात्रों को गालियां देना शुरु कर दिया। शिक्षक की ये हरकत देखकर बच्चे डर गए और स्कूल के बाहर भाग गए। जब मामले की भनक ग्रामीणों को लगी तो वह स्कूल पहुंच गए।
अधिकारियों को भेजी जाएगी रिपोर्ट
मामले की जानकारी लगते ही जन शिक्षक कालूराम भूरिया और वासुदेव सोलंकी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पंचनामा तैयार कर लिया है। शराबी शिक्षक के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा रहा है।