scriptये क्या : राहुल गांधी बोले- 4 जून को नरेंद्र मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री ! Viral Video पर एमपी में गर्माई सियासत | Rahul Gandhi said Narendra Modi will become Prime Minister on 4 June politics heatsup in MP over fake viral video | Patrika News
धार

ये क्या : राहुल गांधी बोले- 4 जून को नरेंद्र मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री ! Viral Video पर एमपी में गर्माई सियासत

Rahul Gandhi Fake Video on Narendra Modi : 4 जून को नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बयान वाले राहुल गांधी के फेक वीडियो पर मध्य प्रदेश में सियासत गर्मा गई है। धार कांग्रेस ने इस संबंध में थाने में ज्ञापन सौंपते हुए जांच के आधार पर कार्रवाई की मांग की है।

धारMay 18, 2024 / 09:54 am

Faiz

rahul gandhi fake video
लोकसभा चुनाव 2024 ( Loksabha Election 2024 ) के चुनावी शोर के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के एक फेक वीडियो (Fake Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल ( Viral Video ) होने के बाद देशभर के साथ साथ मध्य प्रदेश की सियासत भी गर्मा दी है। बता दें कि मामले में अब सूबे के धार जिले में कांग्रेस ने राहुल गांधी के वीडियो से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पुलिस को एक शिकायती ज्ञापन सौंपा है और मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे राहुल गांधी के फेक वीडियो में वो एक सभा के दौरान कहते नजर आ रहे हैं कि नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) 4 जून को प्रधानमंत्री ( Prime Minister ) की शपथ लेंगे।
शुक्रवार को कांग्रेस के निर्वाचन एजेंट और धार जिले के कांग्रेस प्रवक्ता अजय ठाकुर ने कोतवाली पहुंचकर इस मामले में शिकायती आवेदन दिया है। इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, राहुल गांधी का एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। वीडियो में उनके द्वारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने का बोलते हुए बताया जा रहा है। कांग्रेस का आरोप है कि, ‘ये भ्रमित करने वाला वीडियो फेक है।’ राहुल गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं, उनके वीडियो से छेड़छाड़ कर जनता को भ्रमित करते हुए कार्यकर्ताओं को भड़काने की कोशिश की गई है। ऐसे में आम जनता भ्रमित हो रही है।
यह भी पढ़ें- href="https://www.patrika.com/dhar-news/bhojshala-asi-survey-sword-found-from-15-feet-below-during-excavation-muslim-community-wear-black-band-on-next-friday-18702398" target="_blank" rel="noopener">Bhojshala ASI Survey : खुदाई में 15 फीट नीचे से निकली तलवार, अगले शुक्रवार काली पट्टी बांधकर मस्जिद आएगा मुस्लिम समाज

कांग्रेस ने जारी किया फेक और असली वीडियो

ज्ञापन सौंपकर की कारर्वाई की मांग

rahul gandhi fake video
जिला कांग्रेस की ओर से दिए गए आवेदन के अनुसार, आमजन के मत को प्रभावित करने और राहुल गांधी की छवि को खराब करने के उद्देश्य से भ्रम फैलाने का ये कार्य किया जा रहा है। इससे राहुल गांधी के मन को ठेस पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है। इसलिए इस वीडियो से छेड़खानी कर ए़डिट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने मीडिया को वायरल वीडियो भी दिया है और वायरल हो रहे वीडियो को रोकने की मांग की है।

Hindi News / Dhar / ये क्या : राहुल गांधी बोले- 4 जून को नरेंद्र मोदी बनेंगे प्रधानमंत्री ! Viral Video पर एमपी में गर्माई सियासत

ट्रेंडिंग वीडियो