scriptनाबालिग को चाकू मारने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में पीथमपुर से पकड़ा | Police caught the accused who stabbed the minor from Pithampur in 24 hours | Patrika News
धार

नाबालिग को चाकू मारने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में पीथमपुर से पकड़ा

पुलिस की 2 टीमें जांच में लगी

धारDec 04, 2022 / 07:24 pm

amit mandloi

नाबालिग को चाकू मारने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में पीथमपुर से पकड़ा

नाबालिग को चाकू मारने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में पीथमपुर से पकड़ा

कुक्षी.

नाबालिक को चाकू मारने वाले बदमाश को पुलिस ने २४ घंटे में पीथमपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

3 दिसम्बर को सुबह 10 बजे कुक्षी के आजाद कॉलोनी में नाबालिग पर हमला करने के मामले में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए हल्दी गांव के ही एक युवक जगदीश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। युवक एक तरफा प्रेम के चलते नाबालिग पर बातचीत करने का दबाव बना रहा थाए किंतु लड़की बातचीत नहीं करना चाहती थी। इसी कारण सिरफिरे युवक ने चाकू से हमला कर दिया। मौके से आरोपी फरार हो गया। पुलिस की 2 टीमें जांच में लगी । नाबालिक की गंभीर स्थिति के कारण परिजन भी इस मामले में कुछ ज्यादा नहीं बता रहे थे।
आरोपी युवक घटना के बाद क्षेत्र छोड़कर फरार हो गया था। हल्दी गांव का ही रहने वाला युवक जगदीश का नाम सामने आने के बाद आरोपी की तलाश शुरु की गई तो पुलिस ने युवक को ४ दिसंबर को पीथमपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जगदीश को कोर्ट में पेश करेगी।
स्कूल जाते वक्त किया था हमला

नाबालिक पढ़ाई करने के लिए कुक्षी निवासी अपने रिश्तेदार के घर पर ही रहती है। आजाद नगर से नाबालिग स्कूल के लिए जा रही थी तभी 3 दिसंबर की सुबह रास्ते में तहसील कार्यालय के सामने युवक ने हमला कर दिया था। अचानक हुए घटनाक्रम के बाद लड़की सड़क पर ही तडपती रही। लोगों की भीड़ देखकर युवक फरार हो गया था। आसपास के दुकानदारों ने घटना की सूचना कुक्षी पुलिस को दी। घायल को पास के अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर स्थिति में नाबालिग को बड़वानी रैफर किया गया।
अस्पताल में जारी है इलाज

रात में नाबालिग का ऑपरेशन किया। जिसके बाद से ही लड़की के स्वास्थ्य में सुधार है। इलाज अस्पताल में जारी है। इस घटनाक्रम को समझने के लिए कुक्षी पुलिस की 2 टीमें हल्दी सहित बड़वानी पहुंची थी। जिसके बाद ही सिरफिरे युवक जगदीश का नाम सामने आया था। एसडीओपी दिलीप सिंह बिलवाल के अनुसार नाबालिग लड़की के स्वास्थ में सुधार हो रहा है। पुलिस ने बयानों के आधार पर प्रकरण दर्ज किया । एसडीओपी कुक्षी दिलीप सिंह बिलवाल ने दिसंबर को जगदीश को गिरफ्तार कर लिया है। साथही चाकू भी जब्त हो गया है।

Hindi News / Dhar / नाबालिग को चाकू मारने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे में पीथमपुर से पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो