इतना ही नहीं, जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने एक आरक्षक का कान काट लिया जबकि दूसरे पुलिसकर्मी का पैर भी दांत से काट लिया। पुलिस ने उसे जंजीरों से बांधकर रखा है। दिल दहलानेवाली ये घटना धार जिले के घाटा बिल्लौद में मंगलवार दोपहर में हुई।
पुलिस ने बताया कि उमेश परिहार तंत्र क्रिया करता था। वह उज्जैन में रह रहा था। मंगलवार को चंदननगर स्थित घर आया और कमरे में तंत्र क्रियाएं करने लगा। पत्नी और मां ने मना किया तो वह आग बबूला हो उठा। वह दो साल के अपने मासूम बेटे को पीटने लगा। बच्चे की चीख सुनकर मां और दादी ने उमेश से दरवाजा खोलने को कहा लेकिन वह नहीं माना। उसने दीवार पर पटक पटककर अपने बेटे की हत्या कर दी।
हत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची। इस बीच हत्या के बाद हैवान बना पिता घर में आग लगाने लगा। पुलिस दरवाजा काटकर कमरे में घुसी तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। उमेश ने पुलिस पर भी हमला किया। पीथमपुर के सीएसपी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी तंत्र क्रिया करता था। मां और पत्नी के विरोध के बाद उसने गुस्से में अपने बेटे की हत्या कर दी।