scriptमासूम बेटे को दीवार पर पटक पटक कर मार डाला, रोती गिड़गिड़ाती रहीं मां और पत्नी | Pithampur police caught the murdered father in Dhar | Patrika News
धार

मासूम बेटे को दीवार पर पटक पटक कर मार डाला, रोती गिड़गिड़ाती रहीं मां और पत्नी

एमपी के धार जिले में एक बाप हैवान बन गया। उसने अपने ही बेटे को दीवार पर पटककर मार डाला। वह तंत्र मंत्र में लगा था और इससे पत्नी ने मना किया जिससे वह बौखला उठा। गुस्से में उसने अपने दो साल के मासूम बेटे की हत्या कर दी। उसकी पत्नी और मां रोती रही लेकिन उसने कमरे का दरवाजा बंद किया और बेटे को पटकपटकर मार डाला।

धारSep 06, 2023 / 09:55 am

deepak deewan

page1dhar.png

एमपी के धार जिले में एक बाप हैवान बन गया

एमपी के धार जिले में एक बाप हैवान बन गया। उसने अपने ही बेटे को दीवार पर पटककर मार डाला। वह तंत्र मंत्र में लगा था और इससे पत्नी ने मना किया जिससे वह बौखला उठा। गुस्से में उसने अपने दो साल के मासूम बेटे की हत्या कर दी। उसकी पत्नी और मां रोती रही लेकिन उसने कमरे का दरवाजा बंद किया और बेटे को पटकपटकर मार डाला।

इतना ही नहीं, जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने एक आरक्षक का कान काट लिया जबकि दूसरे पुलिसकर्मी का पैर भी दांत से काट लिया। पुलिस ने उसे जंजीरों से बांधकर रखा है। दिल दहलानेवाली ये घटना धार जिले के घाटा बिल्लौद में मंगलवार दोपहर में हुई।

पुलिस ने बताया कि उमेश परिहार तंत्र क्रिया करता था। वह उज्जैन में रह रहा था। मंगलवार को चंदननगर स्थित घर आया और कमरे में तंत्र क्रियाएं करने लगा। पत्नी और मां ने मना किया तो वह आग बबूला हो उठा। वह दो साल के अपने मासूम बेटे को पीटने लगा। बच्चे की चीख सुनकर मां और दादी ने उमेश से दरवाजा खोलने को कहा लेकिन वह नहीं माना। उसने दीवार पर पटक पटककर अपने बेटे की हत्या कर दी।

हत्या की सूचना पर पुलिस पहुंची। इस बीच हत्या के बाद हैवान बना पिता घर में आग लगाने लगा। पुलिस दरवाजा काटकर कमरे में घुसी तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। उमेश ने पुलिस पर भी हमला किया। पीथमपुर के सीएसपी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी तंत्र क्रिया करता था। मां और पत्नी के विरोध के बाद उसने गुस्से में अपने बेटे की हत्या कर दी।

https://youtu.be/LdidWRcIgB0

Hindi News / Dhar / मासूम बेटे को दीवार पर पटक पटक कर मार डाला, रोती गिड़गिड़ाती रहीं मां और पत्नी

ट्रेंडिंग वीडियो