बता दें कि हादसे का शिकार सभी कार सवार युवक धार के ही रहने वाले हैं। ये चारों दोस्त होली के दिन महेश्वर भ्रमण करके मांडू होते हुए रात के समय धार की तरफ वापस लौट रहे थे। मांडू व नालछा के बीच ज्ञानपुर की पुलिया से उनका वाहन टकरा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार दो युवकों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी। कार सवारों को रेस्क्यू करने के लिए गाड़ी को काटकर और सब्बल से गाड़ी का एक हिस्सा तोड़कर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला जा सका।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : भोजशाला सर्वे का पांचवां दिन, आज हनुमान चालीसा का पाठ, पहुंचने लगे श्रद्धालु
हादसे की सूचना मिलने के बाद मांडू थाना प्रभारी अभय नेम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डायल 100 और स्वास्थ्य विभाग की 108 सेवा के माध्यम से युवकों को उपचार के लिए भेजा गया। इस दौरान आसपास रहने वाले ग्रामीण भी बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए, जिन्होंने रेस्क्यू करने में पुलिस टीम की खासा सहायता भी की।
यह भी पढ़ें- एमपी में दो अलग-अलग खूनी संघर्ष, कहीं हुई हत्या तो कहीं कई वाहनों में लगाई गई आग, इलाकों में तनाव
मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि ग्राम ज्ञानपुरा पुलिया पर एक आर्टिका कार पुलिया से टकरा गई। हादसे में अंकित पिता सुरेश निवासी नानावटी धार और दीपू उर्फ दीपक सिंधी पिता किशन निवासी छत्रीपाल धार की मौके पर ही मौत हो गई थी। घायल 4 सभी निवासी धार हैं। घायल प्रमोद पिता प्रकाश, मेहुल पिता गोपाल , रवि पिता उमेश सेन, चैरी उर्फ अथर्व पिता सुरेंद्र अवस्थी हैं। चैरी उर्फ अथर्व, मेहुल को इंदौर रेफर किया गया है।