घटना शहर की श्रीकृष्ण कॉलोनी की है जहां रहने वाली महिला टीचर आरती मकवाना की 25 फरवरी को घर में कमरे के अंदर बिस्तर पर खून से लथपथ लाश मिली थी। आरती के गले के पास धारदार हथियार से हमला करने का निशान था और उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे। लेडी टीचर की हत्या के बाद से ही पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी और अब पुलिस ने उसके कातिल को गिरफ्तार कर लिया है।
दुपट्टे से गला घोंटकर बीवी का कत्ल, 6 दिन पहले ही मुंबई से लौटकर आए थे पति-पत्नी
लेडी टीचर की हत्या का खुलासा करते हुए सीएसपी रविंद्र वास्कले ने बताया कि तकनीक साक्ष्य के आधार पर आरोपी कार्तिक को गिरफ्तार किया गया है, जो कि मृतका आरती की बड़ी बहन का बेटा है। आरोपी ने पूछताछ में हत्या का कारण लेनदेन 15 हजार रुपये का बताया है। वारदात के दिन आरोपी कार्तिक पूरी प्लानिंग के साथ मौसी आरती के घर गया था जहां उसने पहले स्टील की बोतल से वार कर मौसी आरती को बेहोश किया और फिर चाकू से वार कर मौत के घाट उतारा था।
देखें वीडियो- नागिन की मौत हुई नाग ने विरोध में जाम कर दी रोड