scriptDhar Massive Fire: पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग, 12 दमकलें मौके पर | Dhar massive fire in Pithampur pipe factory | Patrika News
धार

Dhar Massive Fire: पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग, 12 दमकलें मौके पर

Dhar Massive Fire: भीषण आगजनी की ये घटना धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के सेक्टर 2 में कास्ता पाइप फैक्ट्री में हुई है। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें और धुंआ कई किलोमीटर दूर से नजर आया।

धारOct 29, 2024 / 03:19 pm

Sanjana Kumar

dhar fire
Dhar Massive Fire: मध्य प्रदेश के धार औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के थाना सेक्टर 2 के कास्ता पाइप फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण लगी कि उसकी लपटें और धुंआ 10 किलोमीटर दूर से ही नजर आया। भीषण आगजनी की ये घटना धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के सेक्टर 2 में कास्ता पाइप फैक्ट्री में हुई है।
अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक आग इतनी भीषण थी कि फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हवा चलने से आग तेजी से फैली। तत्काल आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम भी तुरन्त मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।

सुबह 7 बजे लगी आग

जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में सुबह 7 बजे आग लगी थी। जिसने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया। फैक्ट्री में मजदूरों की ड्यूटी सुबह 8 बजे शुरू होती है। इसीलिए घटना के वक्त वहां कोई नहीं था। जनहानि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर के बड़े वर्कशॉप में भीषण आग, 11 लग्जरी कारें जलकर राख

स्थिति फिलहाल नियंत्रण में


मध्य प्रदेश के धार जिले में मौके पर पहुंचे तहसीलदार प्रताप अगासिया के अनुसार कास्ता पाइप फैक्ट्री में आग लगी है जिसे बुझाने का प्रयास किया गया स्थिति अब नियंत्रण में है। लेकिन फैक्ट्री में कितना नुकसान हुआ है इसके बारे में बताना अभी मुश्किल है।
वहीं बगदून पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची थी जहां 12 से दमकलें आग बुझाने के लिए पहुंची हैं। आसपास की फैक्ट्रियों को भी अलर्ट किया जा चुका है। आग लगने का कारण अभी तक सामने नही आया है। आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी।

Hindi News / Dhar / Dhar Massive Fire: पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग, 12 दमकलें मौके पर

ट्रेंडिंग वीडियो