हाई कोर्ट में रिपोर्ट पेश होने बाद से उत्साहित हिंदू पक्ष
बता दें कि मध्य प्रदेश में इंदौर स्थित हाईकोर्ट खंडपीठ में सोमवार 15 जुलाई को आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के द्वारा भोजशाला की सर्वे रिपोर्ट पेश की गई है। रिपोर्ट पेश होने के बाद श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। बड़ी सख्या में श्रद्धालु आज 16 जुलाई को भोजशाला परिसर स्थित मंदिर पहुंचे और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके साथ ही उन्होंने यहां मां सरस्वती के मंत्रों का जाप किया।हिंदू पक्ष जता रहा खुशी
हिंदू श्रद्धालुओं को विश्वास है कि यह रिपोर्ट हिंदुओं के पक्ष में ही आएगी। हिंदुओं की जीत होगी, सनातन की जीत होगी। इसी से उत्साहित होकर हिंदू श्रद्धालु आज मंगलवार (16 जुलाई) भोज शाला में पहुंचकर बाहर निकलने पर खुशी जताते नजर आए। महिला श्रद्धालु भजन गाते हुए नजर आई। भोजशाला सर्वे मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई को हाईकोर्ट में होगी। सुनवाई को लेकर श्रद्धालु उत्साहित है।