script12वीं क्लास की छात्रा बनी स्कूल की प्रिंसिपल, टीचर्स से बोली- समय पर स्कूल आएं | Class 12th student became cm rise school principal | Patrika News
धार

12वीं क्लास की छात्रा बनी स्कूल की प्रिंसिपल, टीचर्स से बोली- समय पर स्कूल आएं

-CM राइज स्कूल में 15 दिन के लिए प्रिंसिपल बनी 12वीं की छात्रा-6 दिसंबर से नंदनी कुशवाह को प्राचार्या बनाया गया-प्रिंसिपल बनी नंदनी ने स्टाफ को दिए समय पर स्कूल आने के निर्देश-स्कूल की समस्याओं पर विधायक और खाना पुलिस से की चर्चा

धारDec 12, 2022 / 06:16 pm

Faiz

News

12वीं क्लास की छात्रा बनी स्कूल की प्रिंसिपल, टीचर्स से बोली- समय पर स्कूल आएं

आपने अभिनेता अनिल कपूर स्टारर फिल्म नायक तो देखी होगी, जिसमें एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनने के बाद वो प्रदेश के व्यवस्थाओं को सुधारकर ठीक से काम न करने वाले अफसरों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते दिखाई देते हैं। हालांकि, वो तो थी एक फिल्मी बात, लेकिन मध्य प्रदेश के धार जिले के सीएम राइज स्कूल में पढ़ने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा राज्य की सीएम तो नहीं पर 15 दिनों के लिए सीएम राइज स्कूल की प्रिंसिपल बनाई गई हैं। 6 दिसंबर को स्कूल की प्राचार्या पद का प्रभार संभालने के बाद से ही वो यहां पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य को लेकर कई बड़े फैसले ले रही हैं। साथ ही, काम में लापरवाही बरतने वाले स्कूल स्टाफ को नियमानुसार कार्य करने के निर्देश भी दे रही हैं।


जिले के अंतर्गत आने वाले नालछा के सीएम राइज स्कूल में उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद 15 दिन के लिए छात्र संघ की ओर से 12वीं क्लास की छात्रा नंदिनी कुशवाह को स्कूल का प्राचार्य बनाया गया। 6 दिसंबर से नंदनी कुशवाह को प्राचार्य बनाया गया और स्कूल की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए पूर्ण अधिकार दिए गए। 15 दिन के लिए सीएम राइस स्कूल की प्राचार्य बनी नंदनी कुशवाह ने हर कक्षा में कक्षा प्रतिनिधि के रूप में एक अध्यक्ष बनाया उसके बाद स्कूल की अन्य व्यवस्थाओं और समस्याओं का निराकरण किया। इस दौरान प्राचार्या बनी नंदनी कुशवाह ने स्कूल स्टाफ को समय पर स्कूल आने और सही समय पर अपनी-अपनी कक्षाएं लेने के लिए कहा।

 

यह भी पढ़ें- बिलाबोंग स्कूल की बच्ची से दुष्कर्म मामले पर बड़ा फैसला, बस ड्राइवर को उम्रकैद, महिला साथी को 20 साल कारावास


असामाजिक तत्वों पर नकेल

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8g9jd6

वहीं, लंबे समय से स्कूल में बाहरी असामाजिक तत्व के स्कूल परिसर में डेरा जमाने और बाइकों से चक्कर लगाने को लेकर उन्होंने धर्मपुरी क्षेत्र के विधायक पांचीलाल मेड़ा और नालछा थाना प्रभारी से मिलकर छात्राओं को हो रही परेशानी से अवगत कराया। इसके बाद थाना प्रभारी ने जल्द ही स्कूल समय में स्कूल में पुलिस के गश्त लगवाना शुरु कर दिया है, जिसके चलते अब स्कूल में असामाजिक तत्वों का आना-जाना पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें- बोरवेल में गिरकर हुई थी 8 साल के मासूम तन्मय की मौत, अब खेत मालिक पर हत्या का केस दर्ज


छात्रों से चर्चा कर जानी पढ़ाई से जुड़ी समस्याएं

वहीं, प्राचार्य छात्रा नंदनी ने कक्षा के छात्र – छात्राओं से भी चर्चा की और पढ़ाई के संबंध में आ रही परेशानियों और कोर्स पूरा न होने को लेकर भी योजना तैयार कर स्कूली शिक्षकों को अवगत कराया है। नंदनी कुशवाह का कहना है कि, ये उनका सौभाग्य है कि, उन्हें सीएम राइज स्कूल में 15 दिन के प्राचार्या बनने का मौका मिला। वहीं स्कूल की प्राचार्य संगीता सोलंकी का कहना है कि, उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद 12वीं की छात्रा को 15 दिनों के लिए स्कूल का प्राचार्य बनाया गया है। इस दौरान उन्हें स्कूल की पढ़ाई समेत अन्य व्यवस्थाओं को समझना देखना और उनका निराकरण करना है।

Hindi News / Dhar / 12वीं क्लास की छात्रा बनी स्कूल की प्रिंसिपल, टीचर्स से बोली- समय पर स्कूल आएं

ट्रेंडिंग वीडियो