वहीं, इस हादसे के दौरान एक के बाद एक तीन वाहन आपस में भिड़ गए थे। प्राप्त जानकारी अनुसार, मोटर साइकिल सवार चालक राजाराम पिता कालू निवासी मोयदा थाना धामनोद का रहने वाला है, व गवली पलासिया से अपने बच्चों के साथ लोट रहा था, इस दौरान गणेश घाट उतरने के दौरान पीछे से आ रहे तेज गति ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें- शहर सरकार बनाने उत्साह, सुबह से जारी बारिश भी नहीं रोक सकी मतदाताओं के कदम, SP-कलेक्टर ने डाले वोट
तीनों घायलों को अस्पताल भेजा, रास्ते में पिता की मौत
हादसे के कारण राजाराम को गंभीर चोट आई और उसकी दोनो बेटियां भी घटना में घायल हुई हैं। तीनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से हॉस्पिटल ले जाया गया, हॉस्पिटल ले जाने के दौरान बाइक सवार राजाराम की रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं, इस टक्कर के बाद एक के बाद एक तीन वाहन आपस में भिड़ गए,जिसके चलते मार्ग पर वाहनों का भारी जाम लग गया।
यह भी पढ़ें- मानसून की एंट्री : दिनभर उमस के बाद अचानक बदला मौसम, फिर शुरु हुई धमाकेदार बारिश
क्रेन की मदद से मार्ग पर पलटे वाहनों को हटाया गया
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से सड़क पर पलटे वाहनों को मार्ग के बीच हटाया, इसके बाद मार्ग की यातायात सुचारु हो सकी। वही लगातार हो रहे हादसों के बाद भी प्रशासन केवल खानापूर्ति में ही लगा है। सड़क निर्माण कंपनी भी इन हादसों को लेकर कोई रूचि नहीं ले रही है।