यह भी पढ़ें- 3 महिला पूर्व सरपंचों समेत 35 पूर्व सरपंच को होगी जेल, वजह जानकर आप भी कहेंगे- ‘सही हुआ’
घर से बाहर निकालकर निकाला जुलूस
जानकारी के मुताबिक आरोपी शिवम ने महिला के घर जाकर माफी मांग ली थी। मंगलवार को वो जब माफी मांगकर लौटा तो महिला के परिजन और रिश्तेदारों की भीड़ उसके घर पहुंच गई। मोतीमाता चौराहे पर रहने वाले शिवम को घर से निकाला और मारपीट करते हुए उसके पूरे कपड़े फाड़ दिए। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शिवम को छुड़ाकर कपड़े पहनवाए।
यह भी पढ़ें- बेटे से उधारी वसूलने पिता को बेरहमी से पीटा, रुपए और बाइक भी लूटी, तस्वीरें CCTV में कैद
इनपर केस दर्ज
उधर, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि, मारपीट और जुलूस निकालने वाले 10 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। दूसरा प्रकरण युवक पर भी दर्ज किया गया है। कुक्षी पुलिस के मुताबिक, रघुवीर, राहुल, करण, महेश, रमेश, कालू, पहाड़सिंह समेत अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है।