बताया जा रहा है कि, हादसे का शिकार होकर जान गवाने वाले सभी लोग देवास जिले के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलने के बाद घाटाबिल्लोद पुलिस और बेटमा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची कार में फंसे तीनों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए बेटमा अस्पताल पहुंचाया। घटना बेटमा थाना इंदौर क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें- घूसखोर बाबू गिरफ्तार : किसान से 18 हजार लेते ही धराया, सरकारी बैंक में हड़कंप
इलाके सबसे बड़ा एक्सीडेंट जोन बना घटना स्थल
पुलिस के अनुसार, मृतक की जेब से विजिटिंग कार्ड और आधार कार्ड निकला, जिसमें मृतक की शिनाख्त विपिन सिंह ठाकुर आदर्श कॉलोनी पीएनबी रोड देवास के रहने वाले के रूप में हुई है। साथ ही, विजिटिंग कार्ड भी मिला है, जिसमें विपिन सिंह ठाकुर नगर संयोजक प्रधानमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ छपा हुआ है, जिस जगह ये भीषण दुर्घटना हुई, वो स्थान इलाके का सबसे बड़ा एक्सीडेंट जोन बना हुआ है। यहां आए दिन छोटी बड़ी ,ड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यहां हुए हादसों में अबतक कई लोग जान भी गवा चुके हैं।
घटना इंदौर जिले में, पर मोर्चा संभाला धार पुलिस ने, जानें क्यों ?
घटनास्थल का ओसरुद गांव इंदौर जिले के बेटमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। लेकिन जब भी यहां कोई दुर्घटना होती है तो नजदीक होने के चलते सबसे पहले घाटाबिल्लौद चौकी पुलिस ही यहां पहुंचती है और सारी व्यवस्थाएं संभालती है। आज भी दुर्घटना की सूचना के बाद घाटाबिल्लौद चौकी प्रभारी प्रतीक शर्मा और पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से शव को बेटमा अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की गई।