जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के धार जिले में आदिवासी क्षेत्र टांडा में स्थित ग्राम झडामली में रात को कुछ लोगों ने ताड़ी पी ली थी, ताड़ी पीते ही लोगों की हालत बिगडऩे लगी, जिसमें खेडली ग्राम निवासी महिला काली, झडामली निवासी नषरू और गज्या की मौत हो गई, वहीं अन्य करीब 13 लोगों की हालात खराब है, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया जा रहा है कि ये घटना जहरीली ताड़ी पीने के कारण हुई है, जिन लोगों की तबियत बिगड़ी है, उनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
देखें वीडियो : सीएम शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणा