कॉलानी के गेट के सामने एक खुली भूमि है। यह जमीन सेंट टैरेसा घोटाले में आरोपी विवेक तिवारी की बताई जा रही है। यहां रविवार को सुबह बच्चे और युवक चारा काट रहे थे। सूखा चारा उठाते वक्त चारे में दबी हुई मूर्तियां मिली। जब बच्चों ने यह देखा तो आसपास खेत में काम कर रहे किसानों को भी जानकारी दी गई। इस पर किसान व लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने उठवाई मूर्तियां
सूचना मिलने के बाद नौगांवथाने से एसआइ राजू मकवाना टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मूर्ति को जब्त किया है। खेत से दो मूर्तियां बरामद की गई है। इन्हें नौगांव थाने रखवाया है। किसान मनीष व रवि मकवाना ने बताया कचरे में मूर्तियां पड़ी थी। पुलिस ने मूर्तियां बरामद कर ली है।
12वीं शताब्दी की हो सकती है मूर्तियांधार जिला पुरातत्व विभाग के प्रभारी अधिकारी और पुरात्वविद् वीके पांडे के अनुसार यह मूर्तियां 12वीं शताब्दी की हो सकती है। इनमें एक मूर्ति भगवान महावीर की है। जबकि दूसरी पर भगवान शंकर की आकृति उभरी हुई नजर आ रहा है। जांच के बाद ही स्थिति ओर स्पष्ट हो सकती है।
अचानक कहां से आई मूर्तियां?
इधर जिस जगह पर यह मूर्तियां पड़ी मिली है, वहां पर न तो खुदाई हुई है और न ही कोई खेती-किसानी संबंधी काम चलता है। खाली जमीन पर यह मूर्तियां मिली है। किसानों ने बताया कि यह मूर्तियां पहले नहीं थी। अचानक इन मूर्तियों के कॉलोनी के गेट पर मिलने से कई तरह के सवाल खड़े हुए हैं। हालांकि पुलिस ने मूर्ति को उठवा लिया है। वहीं कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।