पिछले एक सप्ताह के तापमान पर गौर करें तो दिन और रात के तापमान में करीब 15 डिग्री सेंटीग्रेट का अंतर आया है। यहां का दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्रीसेंटीग्रेट तथा रात का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया है। इस तरह दिनभर 30 किमी प्रति घंटे की (CG Weather Alert) रफ्तार से ठंडी हवाएं चली। उधर भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार पिछले एक जून से धमतरी जिले में अब तक 565.6 मिमि बारिश दर्ज की गई है, जिसमें भखारा में सबसे ज्यादा 652.5 मिमि बारिश हुई है।
जबकि सबसे कम बारिश बेलरगांव में 436 मिमी बारिश दर्ज किया गया है। इसी तरह कुरूद में 607.6 मिमी, मगरलोड में 566.9 मिमीऔर नगरी में 522.6 मिमी बारिश (Weather Alert) दर्ज किया गया है। इस तरह पिछले 10 वर्षों आधार पर यह 3.3 मिमी बारिश अधिक हुई है।
बारिश से खेतों में लहलहा रही धान की फसलें Weather Update: क्षेत्र में रूक-रूककर हो रही मानसूनी बारिश धान की फसलों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। किसान केशवराम साहू, चंद्रहास साहू, नीलांबर देवांगन ने बताया कि बारिश के पानी में नाइट्रोजन की मात्रा होती है। रूक-रूककर हो रही बारिश से धान की फसलों को काफी फायदा हुआ है। यही वजह है कि रोपाई के बाद किसान खाद का छिड़काव करें।