यह भी पढ़ें:
Free Coaching: युवाओं को मिलेगी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग, विधायक ने की बड़ी घोषणा जीजामगांव. मुरा निवासी हरीश साहू पिता स्वर्गीय पुनऊराम साहू का बीएसएफ में चयन हुआ है। बता दें कि ग्राम मुरा से चार लोग पहले ही बीएसएफ में चयनित होकर अपनी सेवा दे रहे हैं। हरीश इस सेवा में पदस्थ होने वाला पांचवा जवान होगा। इनके पहले खुमान साहू, देव प्रकाश साहू, रामेन्द्र साहू, कल्याणी साहू और हरीश साहू चयनित होकर मातृभूमि की सेवा कर रहे हैं। हरीश साहू के बीएसएफ में चयन होने पर राकेश साहू, टुम्मन साहू, रामकुमार, दुलारू, डाहुराम, शत्रुहन साहू, सोमू साहू, अमित साहू, सुनील साहू, इसकुमार, भानु, लोकनाथ, गोविन्द, महेश नगार्ची, खेमचंद यादव, ओमेस्वर, रघु धीमर आदि ने शुभकामनाएं दी है।
अंवरी. सतनामी समाज के चार युवाओं का चयन सीमा
सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में हुआ है। इनमें दो सगे भाई सहित दो अन्य युवक शामिल हैं। चार युवाओं का देश की सुरक्षा बल में चयन होने से समाज में उत्साह का माहौल है। बोरझरा निवासी कोमल सिंह रात्रे पेंटिंग का काम करते हुए अपने दोनों पुुत्र राजीव और संजीव को खूब पढ़ाया लिखाया।
दोनों का चयन अब सीमा सुरक्षा बल के लिए हुआ है। इसी तरह ग्राम कोपेडीह निवासी प्रदीप बंजारे और वीरेन्द्र देशलहरे का भी चयन सीमा सुरक्षा बल के लिए हुआ है। एक साथ समाज के चार युवाओं का सीमा सुरक्षा बल में चयन होने से सतनामी समाज में हर्ष का माहौल है। जिलाध्यक्ष कपिल देशलहरे ने इन युवाओं को शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने कहा कि अब समाज के लोग शिक्षा को महत्व दे रहे हैं। इसी का नतीजा है कि विभिन्न शासकीय पदों के साथ ही मातृभूमि की सेवा के लिए समाज के युवाओं का चयन हो रहा है। यह सतनामी समाज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने समाज के अन्य युवाओं को भी कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करने की बात कही है। सतनामी समाज बोरझरा के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बंजारे ने भी सभी चयनित युवाओं को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को गुरू घासीदास बाबा की जयंती के अवसर पर इन चयनित युवाओं का सम्मान किया जाएगा।