scriptआबकारी मंत्री ने मतदाताओं को धमकाया, कहा- कांग्रेस नहीं जीती तो विकास का पैसा दूसरे जिले में ले जाऊंगा | Excise Minister threatened voters during urban body election meeting | Patrika News
धमतरी

आबकारी मंत्री ने मतदाताओं को धमकाया, कहा- कांग्रेस नहीं जीती तो विकास का पैसा दूसरे जिले में ले जाऊंगा

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री हैं। वह नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए भी जगह-जगह सभा कर रहे हैं। ऐसी ही एक चुनावी सभा में तीन दिन पहले कवासी लखमा ने विवादित बयान दिया।

धमतरीDec 16, 2019 / 04:17 pm

Karunakant Chaubey

kawasi_1.jpeg

धमतरी. नगरीय निकाय चुनाव के लिए सभी पार्टियां जम कर प्रचार प्रसार कर रही हैं। सभी पार्टियां अपने स्तर पर मतदाताओं को रिझाने के लिए तमाम प्रलोभन और वादे कर रही हैं लेकिन इन सब से अलग छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री वोट के लिए मतदाताओं को धमकी देने से भी नहीं चूक रहे हैं।

चुनावी खर्च की जानकारी नहीं देने वाले प्रदेश भर के 459 प्रत्याशियों को नोटिस, होगी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री हैं। वह नगरीय निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए भी जगह-जगह सभा कर रहे हैं। ऐसी ही एक चुनावी सभा में तीन दिन पहले कवासी लखमा ने विवादित बयान दिया।

चुनाव के चक्कर ने काम नहीं कर रही हैं बाईयां, रोज मिल रहा 500 और दो टाइम का खाना

उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों का हवाला देते हुए जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की। इसी दौरान उन्होंने कहा कि अगर वार्डों में कांग्रेस नहीं जीतती है और धमतरी नगर निगम में कांग्रेस की सत्ता नहीं आती है तो वह धमतरी के लिए मिलने वाले विकास का सारा पैसा वे सुकमा ले जाएंगे।

किस बन्दर के हाथ में उस्तरा आ गया है, ये छत्तीसगढ़ और देश के लोग ज्यादा बेहतर समझ रहे हैं- रमन सिंह

21 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची बनाई गई है। सूची के अनुसार एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा मतदान कर सकते हैं। प्रशिक्षण में बताया गया कि एक अभ्यर्थी एक मतदान केन्द्र के लिए एक अभिकर्ता और एक सहायक अभिकर्ता नियुक्त कर सकता है ।

Hindi News / Dhamtari / आबकारी मंत्री ने मतदाताओं को धमकाया, कहा- कांग्रेस नहीं जीती तो विकास का पैसा दूसरे जिले में ले जाऊंगा

ट्रेंडिंग वीडियो