scriptबड़ा हादसा टला.. हाईटेंशन बिजली पोल गिरा, बाल-बाल बचे लोग, घंटों बिजली रही बंद | CG rain : The blackout in dhamtari due to high tension poll fell | Patrika News
धमतरी

बड़ा हादसा टला.. हाईटेंशन बिजली पोल गिरा, बाल-बाल बचे लोग, घंटों बिजली रही बंद

Monsoon Rain In CG: शहर के जलामपुर रोड में एक हाईटेंशन बिजली( CG Blackout) पोल धराशाई होकर गिर गई। इससे जालमपुर समेत आसपास क्षेत्रों में घंटों बिजली( CG light out ) बंद रही। विद्युत विभाग को करीब एक लाख रुपए की क्षति पहुंची है।

धमतरीJun 27, 2023 / 04:00 pm

चंदू निर्मलकर

,

बड़ा हादसा टला.. हाईटेंशन बिजली पोल गिरा, बाल-बाल बचे लोग, घंटों बिजली रही बंद,बड़ा हादसा टला.. हाईटेंशन बिजली पोल गिरा, बाल-बाल बचे लोग, घंटों बिजली रही बंद

Monsoon Rain In CG:धमतरी। शहर के जलामपुर रोड में एक हाईटेंशन बिजली पोल( Heavy rain chhattisgarh) धराशाई होकर गिर गई। इससे जालमपुर समेत आसपास क्षेत्रों में घंटों बिजली बंद रही। विद्युत विभाग को करीब एक लाख रुपए की क्षति पहुंची है।
यह भी पढ़ें ट्रक के धक्के से छत्तीसगढ़ी यूट्यूबर की मौत, दिल से बुरा लगता है’ याद कर भावुक हुए लोग

Monsoon Rain In CG:उल्लेखनीय है कि धमतरी जिले में पिछले 2 दिनों से रुक-रुक कर अच्छी बारिश हो रही है। इस बीच सोमवार की रात करीब 3 बजे नगरी रोड में जलालपुर के पास एक हाईटेंशन पोल गिर गया।
यह भी पढ़ें महिला और लड़की के मुंह में टेप बांधकर बनाया बंधक, फिर बारी-बारी किया ये काम, वारदात से इलाके में सनसनी

Monsoon Rain In CG:बताया गया है कि 3 महीने पहले यहां पर एक व्यवसाई पेड़ को काटने के लिए गड्ढा खनन कर दिया था जिससे नगर निगम की पाइपलाइन भी छुट्टी हो गई थी । इसके बाद से इस जमीन को पाटा नहीं गया और यही कारण है कि आज हाईटेंशन तार उखड़ गई।

Hindi News/ Dhamtari / बड़ा हादसा टला.. हाईटेंशन बिजली पोल गिरा, बाल-बाल बचे लोग, घंटों बिजली रही बंद

ट्रेंडिंग वीडियो