धमतरी

CG Accident News: सड़क दुर्घटना में घायल दो लोगों की मौत, एक महिला घायल..

CG Accident News: धमतरी जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगाें की मौत हो गई। वहीं एक महिला घायल हो गई है, जिसका निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

धमतरीJan 24, 2025 / 01:30 pm

Shradha Jaiswal

CG Road Accident: दर्दनाक हादसा! बेकाबू ट्रेलर घर में घुसा, बच्ची की मौत, 3 घायल

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगाें की मौत हो गई। वहीं एक महिला घायल हो गई है, जिसका निजी अस्पताल में इलाज जारी है। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार नवडीहा बाजार जिला पलामू झारखंड निवासी पंकज भुइंया (28) पिता अखिलेश भुईया भाठागांव में रहता है। वर्तमान में वह हाइवा का चालक है।
यह भी पढ़ें

CG Accident News: सड़क हादसों में नहीं लग रहा लगाम, सालभर में सड़क हादसे में 182 लोगों ने गवाईं जान

इलाज के दौरान मौत

21 जनवरी की शाम बाइक से एक महिला के साथ नगरी की ओर जा रहा था। कोलियारी पुल के आगे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां से निजी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान पंकज भुइंया की 22 जनवरी की शाम 7.30 बजे मौत हो गई। बाइक चालक के साथ बैठी ललिता यादव का इलाज अस्पताल में जारी है।
एक अन्य घटना में ग्राम मुनईकेरा दुगली निवासी संतराम (22) पिता सुकचंद नेताम 22 जनवरी को बाइक से गुड़रापारा गया था। वहां से शाम को घर वापस लौट रहा था तभी गेदरा के पास अज्ञात ने उसे ठोकर मार दी। घायल संतराम को इलाज के लिए दुगली अस्पताल ले जाया गया। यहां से नगरी फिर धमतरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान 23 जनवरी को सुबह 6.45 बजे उसने दम तोड़ दिया।

Hindi News / Dhamtari / CG Accident News: सड़क दुर्घटना में घायल दो लोगों की मौत, एक महिला घायल..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.