scriptCG Accident News: DRG जवान को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत… इधर मजदूर की टूट गई सांसें | CG Accident News: DRG jawan crushed by an unknown vehicle | Patrika News
धमतरी

CG Accident News: DRG जवान को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत… इधर मजदूर की टूट गई सांसें

Road Accident: सड़क हादसे में एक जवान की मौत हो गई है। डीआरजी जवान का नाम मोहित सूर्यवंशी है, जो नगरी क्षेत्र के डोहला पारा गड़डोंगरी, थाना सिहावा का रहने वाला था।

धमतरीOct 16, 2024 / 01:39 pm

Khyati Parihar

CG Accident News
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के धमतरी में सड़क हादसे में DRG जवान की मौत हो गई। जवान ड्यूटी से अपने घर आ रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। जवान घायल अवस्था में सुनसान जगह पर पड़ा रहा, राहगीरों ने देखा परिजनों को सूचना दी।
बता दें कि डीआरजी जवान का नाम मोहित सूर्यवंशी है, जो नगरी क्षेत्र के डोहला पारा गड़डोंगरी, थाना सिहावा का रहने वाला था। उसकी पोस्टिंग नगरी थाना में डीआरजी में थी। सोमवार को अपने मोटरसाइकिल क्रमांक CG05 AQ 5008 से घर जा रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने मोहित को ठोकर मार दी। हादसे में मोहित सूर्यवंशी गंभीर रूप से घायल हो गया।इलाज के लिए नगरी सिविल हास्पिटल लाया गया, जहा से गंभीर स्थिती को देखते हुए धमतरी निजी हास्पिटल रेफर किया गया। यहां डाक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया।

साल 2021 में पुलिस विभाग में हुई भर्ती

हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि डीआरजी जवान मोहित सूर्यवंशी पढ़ाई के क्षेत्र में भी आगे रहा है। एनसीसी में अच्छा परफॉर्मेंस दिया करता था। इसके बाद 2021 में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर भर्ती हुआ। पहली पोस्टिंग डीआरजी में हुई। मोहित सूर्यवंशी एक होनहार सिपाही था। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी सीआर पनागर ने बताया कि डीआरजी जवान मोहित सूर्यवंशी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
CG Accident News

यह भी पढ़ें

Raigarh Road Accident: ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत से लगी आग, लोगों में मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO

CG Accident News: दूसरी घटना में मजदूर की मौत

दूसरी घटना में जल जीवन मिशन में कार्य करने वाले मजदूर की टंकी से गिरकर मौत हो गई। ग्राम पंचायत ठेन्ही में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण में लगे बिहार के मजदूर विकास मंडल पानी टंकी से नीचे गिर गया। अन्य मजदूरों ने तत्काल उसे नगरी हॉस्पिटल लेकर आए, जहा डॉक्टरों ने विकास मंडल को मृत घोषित कर दिया।
40 से 50 फीट ऊंचे पानी टंकी में काम करने वाले मजदूरों को ठेकेदार द्वारा सेफ्टी के लिए कुछ भी सामग्री नहीं दी गई। हेल्मेट,शूज, जैकेट भी नहीं दिया गया था। ऐसे में ठेकेदार की लापरवाही भी स्पष्ट नजर आ रही है। मौके पर काम करने वाले बिहार के अन्य मजदूरों ने बताया की जब हादसा हुआ तो ठेकेदार नहीं था। मजदूर को फौरी तौर पर कोई सहायता नहीं मिली। शव को घर भेजने एम्बुलेंस बस भेज दिया गया और पंद्रह हजार रु सहायता राशि दी गई।

पूर्व विधायक का पीए दुर्घटना में घायल

तीसरी घटना दुगली थाने के पास ही हुई। बिरनासिल्ली निवासी रोशन नेताम सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर में गंभीर चोट आने पर धमतरी के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। रोशन नेताम पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव के पीए हैं।

Hindi News / Dhamtari / CG Accident News: DRG जवान को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत… इधर मजदूर की टूट गई सांसें

ट्रेंडिंग वीडियो