यह भी पढ़ें:
CG News: सरकारी स्कूल का हेडमास्टर सस्पेंड, पढ़ाने के बजाए क्लास में करता था ऐसी हरकतें… सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे सरपंच निरेन्द्र कुमार निर्मलकर, शाला विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रहास साहू, मंगलराम, सिलकेश, कृष्णकुमार ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया है कि शासकीय प्राथमिक शाल पिपरौद में पदस्थ प्रधानपाठक शाला में पिछले 2 साल से पदस्थ हैं, लेकिन एक दिन भी छात्र-छात्राओं को अध्यापन कार्य नहीं कराए हैं। साथ ही वे शाला नियमित रूप से
उपस्थित नहीं होते हैं। इस स्कूल में 1ली से 5वीं तक की कक्षा संचालित हैं, जिसमें बच्चों की कुल दर्ज संख्या 22 है।
पूर्व में प्रधानपाठक की शिकायत मगरलोड बीईओ से भी की जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। शाला विकास समिति व ग्रामीणों ने एक सप्ताह के भीतर प्रधानपाठक को शाला से नहीं हटाने पर अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजने तथा 2 दिसंबर को स्कूल में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में उर्मिला बाई, सुरेश कुमार, देवलाल, डोमार, नंदुराम, उत्तम कुमार, ईश्वर लाल, संजय कुमार, अजय कांतलाल, दुलेश्वरी बाई, बिसनलाल, पदमनसिंह, रमेशर सहित ग्रामीण उपस्थित थे।