scriptCG Transfer List: चुनाव से पहले 183 अधिकारी-कर्मचारियों का तबादला, कौन कहां भेजे गए, देखें… | 183 officers and employees transferred before elections | Patrika News
धमतरी

CG Transfer List: चुनाव से पहले 183 अधिकारी-कर्मचारियों का तबादला, कौन कहां भेजे गए, देखें…

CG Transfer List: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज है। इस बीच नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने थोक में अधिकारी-कर्मचारियों का तबादला किया है। इममें धमतरी जिला भी शामिल है..

धमतरीDec 28, 2024 / 01:31 pm

चंदू निर्मलकर

CG Transfer news
CG Transfer List: प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां चल रही है। आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आचार संहिता लग जाएंगे। इससे पहले प्रशासनिक कार्यों में कसावट लाने के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा लगभग 183 अधिकारी-कर्मचारियों का तबादला सूची जारी किया गया है। इमसें धमतरी जिला भी शामिल है। नगर पंचायत नगरी के सीएमएचओ चंदन कुमार शर्मा को सहायक संचालक नगरीय प्रशासन एवं विशेष क्षेत्र कार्यालय दुर्ग भेजा गया है।

CG Transfer List: कौन कहा गया देखें..

नगर निगम धमतरी के एई आलोक का तबादला नगर निगम भिलाई चरोदा हुआ है। नगर पंचायत भखारा में पदस्थ एआरआई सुलेमान ग्वाल को नगर पंचायत देवभोग भेजा गया है। नगर निगम में पदस्थ कमल नारायण सिन्हा का तबादला नगर पंचायत नगरी में किय गया है।
यह भी पढ़ें

CG Transfer News: चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जानें किसको कहां की मिली नई कमान?

नगर पंचायत कुरुद में पदस्थ मुख्य लिपिक गैंदलाल साहू को नगर निगम धमतरी में राजस्व अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह नगर पंचायत भखारा के सहायक वर्ग-2 संतोष कुमार विश्वकर्मा को भखारा में ही सीएमओ की पूरी जिम्मेदारी दी गई है।

Hindi News / Dhamtari / CG Transfer List: चुनाव से पहले 183 अधिकारी-कर्मचारियों का तबादला, कौन कहां भेजे गए, देखें…

ट्रेंडिंग वीडियो