एसपी ने फिर पुलिस विभाग में की सर्जरी
एसपी ने फिर पुलिस विभाग में की सर्जरी
– साल भर से कभी आरक्षक तो कभी प्रधानारक्षक तो कभी एएसआई की हो चुके हैं तबादले
देवास. पुलिस लाइन में काफी समय से तैनात २० एसआई के तबादले शुक्रवार को एसपी अंशुमानसिंह ने शहर से लेकर जिले के थानों में कर दिए हैं। एसपी ने जब से देवास जिले का प्रभार संभाला है तभी से पुलिसकर्मियों को इधर से उधर करने की प्रक्रिया जारी है। सालों से एक ही थाने या लाइन में जमे पुलिसकर्मियों को थाने पर भेज दिया गया। थानों पर बल की कमी के चलते यह आदेश निकालने की बात सामने आ रही है। पुलिस लाइन के अलावा ८ थाना और चौकियों पर तैनात एसआई के भी तबादले दूसरे थानों पर कर दिए हैं। किसी भी एसआई को वापस लाइन में नहीं बुलाया है।
एसआई को किया इधर से उधर
नाम वर्तमान नवीन पदस्थापना
राघवेंद्रसिंह कुशवाह पुलिस लाइन चौकी टोंककलां
करणसिंह पाल पुलिस लाइन हाटपीपल्या
रामनिवास वर्मा पुलिस लाइन थाना यातायात
योगेंद्रसिंह कुशवाह पुलिस लाइन डीसीआरबी
खेमराज पहाडिय़ा पुलिस लाइन थाना यातायात
रविंद्रकुमार पुलिस लाइन कांटाफोड़
पतिराम डाबरे पुलिस लाइन सिविल लाइन
संतोष चौहान पुलिस लाइन चौकी हरणगांव
प्रमोद कश्यप पुलिस लाइन सहायता केंद्र इटावा
अनिल मालवीय पुलिस लाइन उदयनगर
राजेंद्र पंवार पुलिस लाइन सतवास
गोकुलसिंह मंडोत पुलिस लाइन थाना कन्नौद
रामचरित दुबे कोतवाली थाना हाटपीपल्या
कृष्ण सूर्यवंशी कोतवाली औद्योगिक थाना
अनिल भगत पुलिस चौकी बालोन थाना कन्नौद
पवनकुमार कुमरे चौकी हरणगांव थाना औद्योगिक
मयंक उईके पुलिस चौकी टोंककलां थाना खातेगांव
दिनेश कलेश सहायता केंद्र चापड़ा थाना कोतवाली
महेश खर्ते थाना कोतवाली सहायता केंद्र चापड़ा
मुनेंद्र गौतम पुलिस लाइन थाना बरोठा
गगन बादल पुलिस लाइन पुलिस चौकी कमलापुर
नरेंद्रसिंह परिहार पुलिस लाइन पुलिस चौकी बालोन
कचरूलाल राठौर पुलिस लाइन थाना खातेगांव
शिव रघुवंशी थाना उदयनगर डीसीबी देवास
कमल गेहलोत पुलिस लाइन थाना कोतवाली
सलीम खान पुलिस लाइन थाना कोतवाली
प्रदीप राय पुलिस लाइन थाना औद्योगिक
विक्रांत झांझेट पुलिस लाइन थाना कोतवाली
Hindi News / Dewas / एसपी ने फिर पुलिस विभाग में की सर्जरी