बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, आंगनवाड़ी को एडॉप्ट करने का काम हमारी बहने कर रहीं हैं। नारी सशक्तिकरण के लिए वन स्टॉप सेंटर, शिक्षा के क्षेत्र में और प्रोग्रेस हो, इसके साथ ही लाडली लक्ष्मी योजना का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ दिया जा सके, इसके प्रशिक्षण पर काम किया जा रहा है। हालांकि, इसी बीच जब मीडिया की ओर से सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से सवाल किया गया कि, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी को लेकर पार्टी की कार्यप्रणाली से आहत होकर अज्ञातवास पर जा रहीं हैं। तब दोनों ने ही सवाल को टालते हुए नजर आए।
यह भी पढ़ें- अज्ञातवास पर उमा भारती : शराबबंदी पर जाहिर हुई पीड़ा, बोलीं- नेता तो समर्थन में हैं, पर पार्टी नहीं
संस्कृति मंत्री ने दी थी ये प्रतिक्रिया
इससे पहले संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के अज्ञातवास पर जाने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, भाजपा तो उनके साथ और उनके नेतृत्व में ही पली-बढ़ी है। उन्हीं की चिंता को लेकर अभी मध्य प्रदेश में नशामुक्त अभियान की शुरुआत की गई है। हम सब, संगठन का हर व्यक्ति समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए प्राण-प्रण से लगे हुए हैं। बैन करके ठीक नहीं कर सकते। हमको मानस नशा मुक्त करना होगा। वातावरण में सकारात्मकता सोच लानी पड़ेगी, तब समाज इस बुराई से छुटकारा पा सकेगा।