ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में पहली बार, बहू को मिली ससुर की अनुकंपा नियुक्ति
4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा
समीर राय हत्याकांड के बाद से ही पुलिस वारदात की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई थी और दो दिन बाद ही पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने हत्या का खुलासा किया। हालांकि पुलिस हत्या की कोई ठोस वजह नहीं बता पाई है लेकिन ये जरुर कहा है कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने समीर की हत्या की थी। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम रोहित शर्मा, निवासी जिला होशंगाबाद, गोविंद चौधरी निवासी शांतिपुरा देवास, विवेक सोलंकी निवासी बजेपुर विजयगंज मंडी देवास और विजय मालवीय निवासी शाजापुर जिला हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्टल व दो पहिया वाहन भी जब्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक वारदात में शामिल देवास के बाहर के आरोपी बीते कुछ दिनों से देवास में ही किराए का मकान लेकर रह रहे थे और उनके खिलाफ पूर्व से ही दूसरे मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में और भी खुलासे होने की बात कह रही है।
ये भी पढ़ें- ये कैसी आस्था ! घर से बाहर आ जाओ, अब नहीं आएगा कोरोना..जानिए क्या है पूरा मामला
परिजन बोले- ‘ये वो आरोपी नहीं जिनने गोली चलाई थी’
वहीं दूसरी तरफ मृतक समीर राय के परिजन ने आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए मामले को नया मोड़ दे दिया है। समीर के परिजन का कहना है कि पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है वो वे आरोपी नहीं हैं जिन्होंने समीर पर गोली नहीं चलाई थी। इतना ही नहीं परिजन ने एक भाजपा नेता का नाम लेते हुए उस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिस भाजपा नेता का नाम समीर के परिजन ने लिया है उसके भाई की हत्या समीर ने ही साल 2013 में की थी और इसी मामले में समीर जेल में बंद था। बीते दिनों जब इस मामले में उसे पैरोल मिली और वो जेल से बाहर आया तो मंगलवार को दिनदहाड़े कुछ लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
देखें वीडियो- कुएं में गिरे तेंदुए के रेस्क्यू का LIVE VIDEO