भजन संध्या में फायरिंग
जैतपुरा गांव में जन्माष्टमी पर राधा-कृष्ण मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया था। इस भजन संध्या का आयोजन गांव के ही कुछ युवाओं ने किया था लेकिन उन्होंने भजन संध्या में गांव के रहने वाले बदमाश राजेन्द्र उर्फ राजा धाकड़ को नहीं बुलाया था। इसी बात से नाराज राजा धाकड़ अपने दो अन्य साथियों के साथ रात में मंदिर पहुंचा। मंदिर में भजन संध्या चल रही थी इसी दौरान राजा ने पिस्टल निकाली और आयोजन टीम के सदस्य किशोर उर्फ कान्हा धाकड़ पर गोली चला दी। पैर लगी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार
लोग भजनों में लीन थे और तभी अचानक चली गोली से वहां हड़कंप मच गया। गोली चलाने के बाद आरोपी राजा धाकड़ भी अपने दोनों साथियों के साथ भाग गया। पैर में गोली लगने से घायल हुए कान्हा धाकड़ को परिजन इंदौर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी राजा के दोनों साथियों नीरज नागर और विशाल धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि राजा अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। बताया गया है कि राजा आदतन अपराधी है और उस पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।