छठ पूजा के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, देवास के यात्रियों को जाना पड़ेगा इंदौर-उज्जैन
-पूर्वोत्तर रूट पर पहले से चल रही अन्य ट्रेनों में लंबी वेटिंग, कई दिनों में स्लीपर में 200 के पार
छठ पूजा के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, देवास के यात्रियों को जाना पड़ेगा इंदौर-उज्जैन
देवास. पूर्वोत्तर भारत के प्रमुख पर्वों में शामिल छठ पर्व इस बार 30 अक्टूबर
को मनाया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए हर साल देवास से बड़ी संख्या में पूर्वोत्तर अंचल के लोग अपने पैतृक गांव जाते हैं। पर्व को लेकर इंदौर से दो विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं हालांकि इन ट्रेनों से सफर करनेे के लिए देवास के यात्रियों को इंदौर या फिर उज्जैन जाना होगा क्योंकि दोनों ही ट्रेनें इंदौर से फतेहाबाद रूट से होते हुए उज्जैन पहुंचेगी। इन ट्रेनों में लोगों को सीट मिलने की आस है। पूर्वोत्तर रूट पर पहले से चलने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग है, कई दिनों में स्लीपर में वेटिंग 200 के पार चल रही है।
देवास से उत्तर पूर्व भारत के उप्र, बिहार, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में जाने के लिए नियमित कोई ट्रेन नहीं है। सप्ताह में तीन दिन इंदौर-पटना एक्सप्रेस, एक दिन डॉ. आंबेडकरनगर-कामाख्या एक्सपे्रस व तीन दिन इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सपे्रस हैं। इन ट्रेनों में सालभर ही सीटों की मारामारी रहती है, वर्तमान में दीपावली व छठ पर्व के चलते लंबी वेटिंग चल रही है। देवास से पटना के लिए सप्ताह में दो दिन चलने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस में 26 को वेटिंग 261 चल रही है। वहीं साप्ताहिक इंदौर-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस में 29 अक्टूबर को स्लीपर श्रेणी में 50 वेटिंग है। जबकि साप्ताहिक कामाख्या एक्सप्रेस में 27 अक्टूबर को स्लीपर में वेटिंग 200 है।
औद्योगिक नगर होने से देवास में पूर्वोत्तर क्षेत्र के हजारों परिवार
औद्योगिक नगर होने से देवास में पूर्वोत्तर क्षेत्र के हजारों परिवार निवास करते हैं। शादी-ब्याह, विभिन्न तीज-त्यौहारों व अन्य अवसरों पर इनका आना-जाना लगा रहता है, नियमित सीधी ट्रेन नहीं होने से अक्सर ट्रेन के सफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पूर्वोत्तर क्षेत्र निवासी प्रकाश सिंह, शैलेंद्र सिंह कुशवाह आदि ने इंदौर-गोरखपुर साप्ताहिक ट्रेन शुरू करने की मांग की है।
यह रहेगा स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल
छठ पर्व पर इंदौर-पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली एक ट्रेन 24 अक्टूबर व 31 अक्टूबर को सुबह 11.15 बजे इंदौर से रवाना होगी। उज्जैन, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, कानपुर सेंट्रल, सुल्तानपुर, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों पर इसका स्टॉपेज रहेगा। वापसी में यह ट्रेन 25 अक्टूबर, 1 नवंबर को शाम 5 बजे पाटलिपुत्र से चलकर अगले दिन रात 8.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार दूसरी ट्रेन 28 अक्टूबर व 4 नवंबर को दोपहर 1.55 बजे इंदौर से रवाना होगी। वापसी में यह 29 अक्टूबर व 5 नवंबर को पाटलिपुत्र से शाम 6.30 बजे चलेगी। इसके स्टॉपेज पहली ट्रेन के सभी स्टॉपेज के साथ ही संत हिरदारामनगर भी रहेगा।
Hindi News / Dewas / छठ पूजा के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, देवास के यात्रियों को जाना पड़ेगा इंदौर-उज्जैन