मधुलिका चौधरी, मैनेजर त्रेहन कंपनी
देवास. वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 21वीं बैठक 21 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में आयोजित की जाएगी। वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र देवास ने सभी से उपस्थिति का आग्रह किया है।
२००३ में डेढ़ करोड़ का था प्रोजेक्ट, देरी के चलते २०१७ में ९ करोड़ में हुआ पूरा, गत जुलाई में हुई थी शुरू, नवंबर के प्रथम सप्ताह से है बंद
देवास•Dec 19, 2017 / 02:07 pm•
अर्जुन रिछारिया
देवास. मां चामुंडा-तुलजा भवानी के दर्शन को सुलभ बनाने के लिए रोप-वे प्रोजेक्ट लाया गया था। प्रोजेक्ट के लिए 2003 में भूमि पूजन कर दिया था, लेकिन कुछ कारणों के चलते प्रोजेक्ट १४ साल बाद पूरा हुआ। अब हालात यह है कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद रोप-वे चंद महीनों में ही मेंटेनेंस मांगने लगी है।
शिवाजी गार्डन में बीओटी पैटर्न पर त्रेहन कंपनी को काम दिया गया था। कंपनी ने रोप-वे गार्डन विकास किया।
निराश हो मायूस लौट रहे वृद्ध श्रद्धालु
आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु रोप-वे में बैठकर माता के दर्शन की आस लेकर पहुंचते हैं, तो उन्हें रोप-वे बंद होने से मायूस लौटना पड़ रहा है। हालांकि निजी कंपनी द्वारा पैसा लगाया गया है, जिसके चलते रोप-वे बंद होने से उन्हें भी आर्थिक परेशानी हो रही है।
Hindi News / Dewas / 9 करोड़ की रोप-वे चंद महीनों में दे गई जवाब!