ये भी पढें – एमपी में आईटी की बड़ी रेड, जंगल से 52 किलो सोना जब्त बता दें कि ये पूरा मामला देवास जिले के नयापुरा क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, मकान के सबसे निचले फ्लोर में डेयरी चलती थी। यही आग लगी और धीरे-धीरे पूरी बिल्डिंग में फैल गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को मामले की जानकारी दी। सुचना मिलते ही देवास नगर निगम की फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
इस हादसे(Dewas Fire News) में दूसरी मंजिल पर रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई है। मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चें शामिल है। इनकी पहचान दिनेश, उसकी पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग के रूप में हुई है। आग किस वजह से लगी अभी तक इन कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।