scriptसोया तेल से भरा ट्रक चुराया, चोरी का तेल बेचते धराया फिर मिले इंदौर के चार आरोपी | dewas crime news | Patrika News
देवास

सोया तेल से भरा ट्रक चुराया, चोरी का तेल बेचते धराया फिर मिले इंदौर के चार आरोपी

-सोनकच्छ पुलिस ने पांचों आरोपियों को दबोचा, करीब 60 लाख रुपए कीमती तेल व ट्रक किया बरामद

देवासJul 21, 2022 / 05:32 pm

Satyendra Singh Rathore

सोया तेल से भरा ट्रक चुराया, चोरी का तेल बेचते धराया फिर मिले इंदौर के चार आरोपी

सोया तेल से भरा ट्रक चुराया, चोरी का तेल बेचते धराया फिर मिले इंदौर के चार आरोपी

देवास. पिछले दिनों जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र से चोरी हुए सोया तेल से भरे ट्रक की वारदात में पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचते हुए करीब 60 लाख रुपए की कीमती तेल व ट्रक बरामद कर लिया है। वारदात में शामिल एक आरोपी चोरी का तेल बेचते समय संदिग्ध हालत में धराया था, पूछताछ में उसने वारदात का खुलासा किया जिसके बाद उसके चार और साथी दबोचे गए।
8 जुलाई 2022 को फरियादी अर्जुन सिंह पिता बहादुरसिंह पंवार निवासी ग्राम कंकाखजूरिया सोनकच्छ ने सूचना दी थी कि शाम को करीब 7.30 बजे उसका ट्रक (एमपी09केडी1488) कोई चुरा ले गया है, ट्रक में 550 डिब्बे व 125 पेटी सोया तेल की थीं। मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने टीम लगाई, टोल नाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, इस दौरान कुछ पुख्ता सुराग हाथ लगे। जांच के दौरान ही पुलिस को मुखबिर ने बताया कि महेंद्र राठौर निवासी खेड़ाखजूरिया नाम का व्यक्ति अगेरा फाटे पर तेल के डिब्बे बेचने के लिए घूम रहा है, इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को दबोचा। पूछताछ में इसने तेल से भरा ट्रक चुराना स्वीकार किया। वारदात में शामिल अजय पंवार, संदीप चौहान, नरेंद्र उर्फ नरेंद्र मोदी, राहुल कुशवाह सभी निवासी भवानी नगर बाणगंगा इंदौर को भी गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर १५ किग्रा वजन वाले तेल के 496 डिब्बे, 1 लीटर के 12 नग के कुल 106 कॉर्टून व ट्रक बरामद किया गया। तेल सहित वाहन की कीमत करीब 60 लाख रुपए है। आरोपी महेंद्र के खिलाफ सोनकच्छ थाने में पूर्व से मामले दर्ज हैं। कार्रवाई में टीआई नीता देअरवाल, एसआई सचिन सोनगरा, प्रधानारक्षक भीमलाल, शिवकुमार गुर्जर आदि की टीम शामिल रही।

Hindi News / Dewas / सोया तेल से भरा ट्रक चुराया, चोरी का तेल बेचते धराया फिर मिले इंदौर के चार आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो