देवास से औद्योगिक क्षेत्र की ओर जा रही कार जब ब्रिज में घुसी तो कई
अन्य गाड़ियां भी उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचीं। रविवार शाम करीब 6 बजे यह हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू हो गई और लोहे के पोल तोड़ते हुए ब्रिज के पिलर से जा टकराई। कार में तीन दोस्त सवार थे जिन्हें हादसे के बाद किसी तरह बाहर निकालकर पहले एक निजी अस्पताल और बाद में जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में दो किशोरों को मृत घोषित कर दिया गया। तीसरे युवक की भी हालत गंभीर बताई जाती है जिसे इंदौर रिफर कर दिया गया है।
टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए रखे गए हैं। बावड़िया के 18 साल के शेहजान शाह और बीराखेड़ी के 18 साल के अनुराग पवार की मौत हो गई है। किशोरों की मौत के बाद परिजन बिलख बिलखकर रोने लगे। मृतक अनुराग पवार के पिता निजी कंपनी में हैं जबकि शेहजान के पिता व्यवसायी हैं।
ओवर स्पीड के कारण बेकाबू हुई कार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार ओवर स्पीड थी जिससे बेकाबू होकर ब्रिज में घुस गई। ब्रिज से टकराने से पूरी कार टूट गई।