पूर्व मंत्री दीपक जोशी के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग गया है। देवास में प्रेस कांफ्रेंस कर दीपक जोशी ने बीजेपी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि, मैं राजनीतिक विरासत संभाल पा रहा था, लेकिन जिस संगठन में मैं रहा, उसका सहयोग नहीं मिल सका। मैंने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के आग्रह को स्वीकार नहीं किया और अब कल भोपाल पहुंचकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता गृहण करूंगा।
यह भी पढ़ें- चुनावी साल में सरकार का बिजली उपभोक्ताओं को झटका, एनर्जी और फिक्स चार्ज बढ़े, चुकाना होगा इतना बिल
प्रेस कांफ्रेंस कर कही ये बात
आपको बता दें कि, पूर्व मंत्री दीपक जोशी शनिवार की सुबह 8.30 बजे देवास से राजधानी भोपाल के लिए रवाना होंगे और करीब 10 बजे वो भोपाल पहुंचेंगे। जहां वो सबसे पहले 74 बंगले B30 जाएंगे। वहां से अपने पिता और पूर्व सीएम कैलाश जोशी की तस्वीर लेकर 11 बजे पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर पहुंचेंगे और कांग्रेस का हाथ थामेंगे। कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद वो कांग्रेस के दफ्तर के लिए रवाना होंगे। जहां उनके आग्रह के अनुसार, पूर्व सीएम कैलाश जोशी की तस्वीर लगाएंगे।
सिंधिया के साथ साथ समर्थक मंत्रियों के खिलाफ भाजपा में बगावत
चुनावी साल में क्या भाजपा में सबकुछ ठीक चल रहा है ये सवाल इसलिए क्योंकि जिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने के बाद मध्यप्रदेश में एक बार फिर भाजपा को सत्ता का सिंहासन मिला था अब उन्हीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ पार्टी में विरोध के सुर बुलंद हो रहे हैं। सिंधिया ही नहीं सिंधिया समर्थक मंत्री भाजपा के नेताओं को खटक रहे हैं जो कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। हैरानी की बात ये है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता खुलकर सिंधिया व उनके समर्थक मंत्री पर हमला बोल रहे हैं और अभी तक संगठन खामोश है। यहां पढ़ें पूरी खबर – ज्योतिरादित्य सिंधिया व समर्थक मंत्रियों के खिलाफ भाजपा में खुली बगावत, संगठन ने साधी चुप्पी
चुनावी साल में भाजपा में बगावती सुर
मध्यप्रदेश में चुनावी साल में भाजपा को लग सकते हैं बड़े झटके..कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं ये नेता…खुलकर दिखा रहे हैं बगावती तेवर..पूर्व सीएम कमलनाथ कई बार दावा कर चुके हैं कि कई भाजपा नेता उनके संपर्क में हैं। वो कभी भी पाला बदल सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर – MP में दल बदलः चुनाव से पहले कांग्रेस में जा सकते हैं यह भाजपा नेता, देखें List