युवक समीर ने बताया कि उसने बीते दिनों देवास के एमजी रोड स्थित गुरु नानक किराना स्टोर से पोहे के दो पैकेट खरीदे थे। वो पोहे के पैकेट्स को लेकर अपने घर गए और एक पैकेट को फाड़ा तो उसमें दो मरे हुए चूहे निकले। पोहे के पैकेट में मरे हुए चूहे निकलने के बाद समीर ने तुरंत खाद्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। खाद्य विभाग की टीम ने पोहे के पैकेट को सील कर जब्त किया है और उस दुकान से भी पोहे के पैकेट के सैंपल लिए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा। खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद आगे विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
जिस पोहे के पैकेट में मरे हुए चूहे निकले हैं वो हेस्टी टेस्टी कंपनी का है। हेस्टी टेस्टी इंदौर की एक नामी कंपनी है जो पोहा बेचती है। वहीं दुकानदार का कहना है कि ये पैकेट कंपनी से बनकर आए हैं यदि ग्राहक की शिकायत है तो कार्यवाही होना चाहिए।
देखें वीडियो-