सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि, पुलिया से करीब एक फीट ऊपर बह रहे पानी में युवक ने अपनी बाइक डाल दी। लेकिन, बहाव के बीचों बीच पहुंचने के बाद बाइक के साइलेंसर में पानी भरने की वजह से वो बीच में ही रुक गई और पानी के बहाव का दबाव पड़ने पर बाइक अनियंत्रित होकर पानी में जा गिरी। बताया जा रहा है कि, युवक पानी के बहाव में कई किलोमीटर दूर तक बहता चला गया। इस दौरान बहाव के साथ गांव वाले बी नाले किनारे कई किलोमीटर तक दौड़ते चले गए। आखिर में एक स्थान पर गमछे की मदद से युवक को पकड़कर पानी से बाहर निकाला जा सका। इस दौरान युवक को कई चौटें तो आई हैं, पर गनीमत रही कि, उसकी जान बच गई।
यह भी पढ़ें- इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाने से पहले सावधान, बन चुका है हादसों का मार्ग, सड़क हादसे में युवक की मौत
नशे की हालत में युवक ने बहाव के बीच डाल दी थी बाइक
जानकारी के मुताबिक, ये घटना जिले के बागली के अंबाझर का बताया जा रहा है। ये भी पता चला है कि, नाले के बहाव में बाइक समेत बहने वाला युवक नशे की हालत में नाला पार कर रहा था। युवक की इसी लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि, ये घटना मंगलवार की है। फिलहाल, युवक को सुरक्षित बचा लिया गया है।